ंश्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले कई श्रद्धालुओं के साथ ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जालसाज माता वैष्णो देवी की फर्जी वेबसाइटों के जरिए श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे हैं. ये जालसाज श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर की बुकिंग समेत कई सेवाओं का ऑफर करती हैं और लोगों से हजारों रुपये ठग लेते हैं. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बढ़ती शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ऐसी फर्जी ऑनलाइन सेवाओं और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए गूगल को पत्र लिखा है. साइबर क्राइम में भी एफआईआर दर्ज की गई है.






श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने एक बयान में कहा, 'माता वैष्णो देवी के भक्तों को फर्जी वेबसाइटों के जरिए ठगा जा रहा है और हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उनसे अधिक फीस ली जा रही है. लोगों ने नकली वेबसाइटों के बारे में शिकायत की है. उनसे आग्रह करें कि वे उनके शिकार न हों. बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट या फोन पर ही की जा सकती है और कहीं नहीं.'


सीईओ रमेश कुमार ने आगे कहा, लोगों ने नकली वेबसाइटों के बारे में शिकायत की है. उनसे आग्रह करें कि वह गलत लोगों के झासे में न आए. बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट http://maavaishnodevi.org या तीर्थ बोर्ड के मोबाइल एप्लिकेशन पर की जा सकती है.'


ये भी पढ़ें-
कंधार हाईजैक में शामिल आतंकी की कराची में गोली मारकर हत्या, दो अज्ञात बाइकसवारों ने मौत के घाट उतारा


Ukraine Russia War: यूक्रेन ने पुतिन के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी को मार गिराया! क्रीमिया पर कब्जे के लिए मिला था मेडल