Aftab Narco Test: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आज आरोपी आफताब पूनावाल का नार्को टेस्ट किया जाएगा. इससे पहले, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल लिया था. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए अब एक SIT का भी गठन कर दिया है. वहीं आफताब के बयानों और अब तक की हुई जांच-पड़ताल के आधार पर छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, ताकि शव के टुकड़ों या अन्य सबूतों को बरामद किया जा सके.


29 नवंबर को दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने की अनुमति दी थी. पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सोमवार को हुआ था हमला


पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को एफएसएल के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें कुछ को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के मद्देनजर प्रयोगशाला के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए सोमवार को एफएसएल ले जाया गया था, तभी उस पर हमला हुआ.


पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूला गुनाह


पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब पूनावाला ने अपराध को अंजाम देने की बात कबूल ली है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार अनेक सत्रों के बाद मंगलवार को पॉलीग्राफ परीक्षण समाप्त हुआ था. उन्होंने कहा, "आरोपी ने श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करके अनेक क्षेत्रों में फेंकने की बात कबूली है."


श्रद्धा की हत्या और 35 टुकड़े


28 वर्षीय आफताब पूनावाला पर अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा.


ये भी पढ़ें- Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही लड़की की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी संतोष धामी गिरफ्तार