Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते कुछ दिनों से शिवसेना (Shiv Sena) में मचे राजनीतिक घमासान (Political Crisis) के कारण राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का मुख्यमंत्री पद अधर में लटक रहा है. इस बीच शिवसेना के एक विधायक ने बागी खेमे में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उद्धव ठाकरे में विश्वास जताया है.

Continues below advertisement


महाराष्ट्र के परभणी से शिवसेना विधायक राहुल पाटिल (Shiv Sena MLA Rahul Patil) ने गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे से जुड़ने की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह मुंबई में हैं और उन्हें लेकर कई प्रकार की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. उनका एकनाथ शिंदे के गुट से जुड़ने का कोई मन नहीं है.


बागी विधायकों से संपर्क करने का प्रयास जारी


शिवसेना विधायक राहुल पाटिल ने कहा, असम की राजधानी में डेरा डाले हुए विधायकों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'गुवाहाटी में विधायकों में अशांति है. यह हमारे लिए स्वाभिमान का मामला है. जब हम पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुने जाते हैं, तो हम एक निर्वाचन क्षेत्र में चार लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं.' बता दें कि एकनाथ शिंदे की बगावत की शुरुआत में शिवसेना विधायकों समेत कुछ निर्दलीय विधायक उनके साथ गुजरात के सूरत के रास्ते असम के गुवाहाटी पहुंचे थे. जहां बाद में कुछ और शिवसेना समेत निर्दलीय विधायक शिंदे के गुट में शामिल हुए थे.


बागी गुट का दावा 50 होगी विधायकों की संख्या


इस बीच शिंदे गुट की तरफ से सोमवार को बड़ा दावा किया गया. बागी गुट ने कहा कि उनका समर्थन करने वाले शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों की संख्या जल्द ही 50 पार कर जाएगी. विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा, हमारे साथ एक से दो और विधायक और आएंगे और उनके समर्थन व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ ही हमारे पास 51 विधायक हो जाएंगे.' वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने असम (Assam) में बैठे 9 बागी मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को सौंप दिए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Crisis: क्या शरद पवार ने टाला सीएम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा? 5 दिन पहले ही छोड़ रहे थे मुख्यमंत्री का पद


Maharashtra Political Crisis: आदित्य ठाकरे का बागियों पर बड़ा हमला, बोले- सिर्फ खाने का बिल ₹800000 तक आता है