Sanjay Raut Arrested: पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत पर कानूनी शिकंजा कसा है. करीब 18 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार सुबह सात बजे से रात करीब 12 बजे तक पूछताछ हुई. संजय राउत (Sanjay Raut) को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. जैसे ही संजय राउत की गिरफ्तारी हुई, ED दफ्तर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और जमकर नारेबाजी की.


ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार है. उन्हें उनके घर से बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी ऑफिस लाया गया है. संजय राउत के घर से ईडी को 11.5 लाख रुपए मिले हैं.


संजय राउत गिरफ्तार


प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी संजय राउत से उन पैसों की जानकारी मांग रही है कि आख़िर ये पैसे किसके है और कहां से आए हैं? ईडी के एक बड़े अधिकारी ने बताया की इन पैसों से जुड़े सवाल का जवाब नही पाए थे. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. संजय राउत के घर से इसके अलावा कई अहम दस्तावेज भी जब्त किया गया है, जो कि पात्रा चॉल जुड़े है. इन सभी दस्तावेजो और नगदी को लेकर ईडी की टीम ईडी दफ्तर पहुंची थी. 


राउत की गिरफ्तारी से पहले क्या क्या हुआ?


ईडी के अधिकारी सीआईएसएफ के कर्मियों के साथ रविवार सुबह 7 बजे राउत के भांडुप उपनगर स्थित आवास 'मैत्री' पहुंचे और छापेमारी शुरू की. इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. राउत को मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था.  7 बजकर 15 मिनट पर पूछताछ शुरु हुई और शाम 4 बजकर 40 मिनट पर संजय राउत हिरासत में लिए गए. उनसे 17 घंटे और 40 मिनट तक पूछताछ हुई. देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया.


ईडी ने किया था तलब


संजय राउत (Sanjay Raut) इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए एक जुलाई को मुंबई में एजेंसी के सामने पेश हुए थे. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें दो बार तलब किया था, लेकिन मौजूद संसद सत्र में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए. इस बीच, राज्यसभा सदस्य राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए निशाना बनाया जा रहा है. ईडी (ED Raid) की छापेमारी के दौरान राउत के आवास के बाहर बड़ी संख्या में शिवसेना (Shiv Sena) के समर्थक एकत्र हो गये और एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया.


11.30 बजे होंगे कोर्ट में पेश 


शिवेसना नेता संजय राउत को आज सुबह के 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.  पेशी से पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) के ऑफिस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ED दफ्तर के आसपास बैरिकेड्स लगाए गए हैं. 


संजय राउत पर गवाह को धमकाने का आरोप


शिवसेना नेता की मुश्किले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल उनकी कोर्ट में पेशी से पहले राउत के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. खबर है कि उनके खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने राउत पर गवाह को धमकाने के आरोप लगाए हैं. 


ये भी पढ़ें- Patra Chawl Scam: पिता के समर्थन में ED दफ्तर पहुंची बेटी विधिता, इस वजह से हिरासत में लिये गये हैं संजय राऊत


ये भी पढ़ें- Patra Chawl Scam: वकील का बड़ा दावा, 'ED ने हिरासत में नहीं लिया, बयान दर्ज करवाने दफ्तर पहुंचे हैं संजय राउत'