नई दिल्ली: किसान कानूनों के खिलाफ मोदी सरकार और NDA से अलग हो चुके अकाली दल ने बड़ा एलान किया है. अकाली दल NDA के खिलाफ क्षेत्रीय दलों का बड़ा मोर्चा बनाने की तैयारी में है. अकाली दल के महासचिव और पूर्व सांसद प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने ABP न्यूज से बातचीत में ये एलान किया है.


चंदूमाजरा के मुताबिक अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल जनवरी में दिल्ली में क्षेत्राय दलों के साथ मंच साझा कर सकते हैं. चंदूमाजरा ने किसान कानून के खिलाफ हाल ही में ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव से मुलाकात की है. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का मानना है कि मनमाने फैसलों का विरोध करने के लिए विपक्ष की मजबूती  निहायत ही जरूरी है.