अलविदा Pranab Mukherjee: पंचतत्व में विलीन हुए प्रणब मुखर्जी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में कर दिया गया है. राजनीति के अजातशत्रु प्रणब मुखर्जी का निधन कल शाम हो गया था, वे 84 वर्ष के थे. उन्हें 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. बाद में प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण भी हो गया था.देश ने अपने चहेते राजनेता प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई दे दी है. प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
एबीपी न्यूज़Last Updated: 01 Sep 2020 02:18 PM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुखर्जी 84 वर्ष के थे. मुखर्जी...More
नई दिल्ली: आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुखर्जी 84 वर्ष के थे. मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया. आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं.’’इससे पहले डॉक्टर ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य और खराब हो गया क्योंकि फेफड़े में संक्रमण की वजह से उन्हें सेप्टिक शॉक लगा है. सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं.सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल ने बताया कि 84 वर्षीय मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर पर हैं.मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच 13वें राष्ट्रपति थे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. लोधी रोड के शमशान धाट में विद्युत शवदाह गृह में उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. देश ने अपने चहेते राजनेता को आज नम आंखों से आखिरी विदाई दे दी है.
प्रणब मुखर्जी के शव को अब लोधी रोड के इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में ले जाया गया है और उनके पुत्र सहित कुछ लोगों ने उनके पार्थिव शरीर के ताबूत को कंधों पर लिया हुआ है. सबसे आगे प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी हैं. प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी भी वहां पर मौजूद हैं. शवदाह गृह में प्रणब दा अमर रहें के नारे लगाए जा रहे हैं.
प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर लोधी रोड स्थित शवदाह गृह ले आया गया है. उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उनके पुत्र अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कर रहे हैं. कोरोना से संक्रमित होने के कारण प्रणब मुखर्जी के शव को लकड़ी के ताबूत में रखा गया है और उनके पुत्र भी पीपीई किट पहनकर समस्त क्रियाओं का पालन कर रहे हैं. कोरोना काल के कारण इस अंतिम संस्कार में बहुत ही कम लोग मौजूद हैं और पाबंदियों के कारण बहुत सारे लोग यहां नहीं आ पाए हैं.
देश के चहेते राजनेता और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह ले जाया जा रहा है. वहां दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी जाएगी. प्रणब मुखर्जी के आवास से उनकी पार्थिव देह को ताबूत में ले जाया जा रहा है. ताबूत को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से ढका गया है.
देश के चहेते राजनेता और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह ले जाया जा रहा है. वहां दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी जाएगी. प्रणब मुखर्जी के आवास से उनकी पार्थिव देह को ताबूत में ले जाया जा रहा है. ताबूत को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से ढका गया है.
देश आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई दे रहा है. उनके आवास पर आम लोगों ने भी आकर प्रणब मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की है और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन चढ़ाए.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रणब मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने प्रणब मुखर्जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन चढ़ाए.
तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 11 बजे तक अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भारत रत्न प्रणब दा के आवास पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर मौजूद शोकाकुल परिवारजनों को भी उन्होंने सांत्वना दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के आवास पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें प्रणाम किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके साथ मौजूद थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के आवास पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें प्रणाम किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके साथ मौजूद थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. प्रणब दा को आखिरी विदाई देते हुए पीएम मोदी ने उनकी तस्वीर के आगे पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच चुके हैं. अब से कुछ पल बाद वो प्रणब दा को आखिरी विदाई देंगे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अब से कुछ देर पहले प्रणब दा के आवास पर उनकी तस्वीर के आगे पुष्पांजलि अर्पित की.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अब से कुछ देर पहले प्रणब दा के आवास पर उनकी तस्वीर के आगे पुष्पांजलि अर्पित की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को कांच के ताबूत में नहीं रखा गया है तो उनके आवास पर एक तस्वीर पर आंगतुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सुबह 10 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रणब दा को श्रद्धांजलि देंगे और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. चूंकि प्रणब मुखर्जी को कोरोना संक्रमण हो गया था लिहाजा उनका शव लकड़ी के कॉफिन में रखा गया है. समस्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन इस दौरान किया जा रहा है और जरूरी एहतियात भी बरती जा रही है.
प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर पहुंचाया जा चुका है. दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ताबूत में रखा गया है और उनके घर पर एक तस्वीर रखी गई है.
कुछ ही पल में प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचाया जाने वाला है. यहां कई राजनीतिज्ञ और उनके परिवारजन आखिरी दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. सुबह 11 से 12 बजे तक उनका पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शनों के लिए रखा जाएगा.
कुछ ही पल में प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचाया जाने वाला है. यहां कई राजनीतिज्ञ और उनके परिवारजन आखिरी दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. सुबह 11 से 12 बजे तक उनका पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शनों के लिए रखा जाएगा.
प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर दिल्ली के आर्मी अस्पताल से उनके आवास पर ले जाया जा रहा है. राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर उनके परिवारजन और अन्य लोग मौजूद हैं और प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
प्रणब मुखर्जी को देश आज आखिरी विदाई दे रहा है और करीब सवा नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अंतिम दर्शन करेंगे और अपनी श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा और कई राजनीतिक हस्तियां भी प्रणब मुखर्जी को अंतिम प्रणाम करेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
अब से कुछ देर बाद प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर लाया जाएगा. सुबह 9 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अंतिम दर्शन करेंगे.
कई देशों के राजनयिकों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख और शोक जताया है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से हम भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बेटी शर्मिष्ठा ने भावुक ट्वीट कर पिता को आखिरी अलविदा कहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है 'मैं सबको नमन करती हूं। बाबा आपके फेवरिट कवि की पंक्तियों के जरिए सबको आपका आखिरी गुड बाय कह रही हूं। आपने राष्ट्रसेवा में लोगों की सेवा में अपना जीवन बिताया। आपकी बेटी के तौर पर जन्म को मैं अपना सौभाग्य मानती हूं।'
सुबह 8 बजे प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके सरकारी आवास राजाजी मार्ग पर लाया जाएगा. 930 बजे उनके सरकारी आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करेंगे. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनके अंतिम दर्शन करेंगे. सुबह 11 से 12 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को विशिष्ट लोगों के दर्शर्नार्थ रखा जाएगा. दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. कल शाम उनके निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम राजनीतिज्ञों ने उनके निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी.
रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने भी भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी रूस के सच्चे मित्र के रूप में सदैव याद किए जाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया और सार्वजनिक जीवन में रहते हुए किए गए उनके योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रणब दा पांच दशकों से अधिक समय तक सार्वजनिक जीवन, कांग्रेस पार्टी और केंद्र सरकार का अभिन्न हिस्सा रहे. उन्होंने हर पद पर आसीन होने के साथ उसे सुशोभित करने का काम किया और अपने साथियों के साथ उनकी वास्तव में घनिष्टता थी. उनका पिछले 50 वर्षों से अधिक का जीवन भारत के 50 वर्षों के इतिहास को प्रतिबिंबित करता है.’’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सहित अन्य नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि देश ने एक महान नेता, विचारक व राजनेता खो दिया. उनका पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित रहा. उनके परिवार व मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं. विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर उन्हें शत शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि.’’
कल सुबह करीब 10 बजे प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके घर पर लाया जाएगा. यहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखे जाएंगे. उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गहरा दुख व्यक्त किया है. राजभवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 'राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी प्रणब मुखर्जी को आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त थी. उन्होंने देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अनेक ऐतिहासिक एवं नीतिगत निर्णय लिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा, ''पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी का निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है. वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. मुखर्जी ने सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर यह कहते हुए शोक प्रकट किया कि देश ने एक राजनेता खो दिया. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू का हवाला देते हुए ने ट्वीट किया, ‘‘ उनके (मुखर्जी के) निधन से देश ने एक बुजुर्ग राजनेता को खो दिया है. वह सामान्य पृष्ठभूमि से ऊपर उठकर अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचे थे. ’’
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. वह प्रज्ञावान और कार्य क्षमता वाले थे. उनके परिवार, मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.
वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस की परंपरा में इस समय प्रणब जी अकेले व्यक्ति थे जिनके साथ इतिहास, संस्कृति एवं राजनीति के व्यापक पक्षों पर लंबा संवाद हो सकता था. यह अपूरणीय क्षति है. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया. नेपाल ने अच्छे दोस्त को खो दिया है. भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया. उन्होंने हमेशा देश को दलगत राजनीति से ऊपर रखा. मैं मध्यप्रदेश की जनता की ओर से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन की दुखद खबर मिली. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार एंव प्रियजनों को यह दुख सहने का साहस दें.
अखिलेश यादव ने ट्ववीट कर कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी को भावभीनी श्रद्धांजली! भारत की राजनीति ने आज एक सच्चा रत्न खोया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के महत्वपूर्ण योगदार को देश याद रखेगा. उनका सम्मान हर एक वर्ग में था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, पूर्व राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा. उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है. श्री प्रणब मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ. असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था. 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे. अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे.