Sanjay Singh Will Talk PM Modi: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद से सस्पेंड हो चुके संजय सिंह मामले में हार मानते नजर नहीं आ रहे हैं. वह अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे. इस संबंध में संजय सिंह ने रविवार (24 दिसंबर) को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुलाकात करेंगे और इस विषय पर चर्चा करेंगे.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जो बच्चे इस खेल को अपना रहे हैं उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है. ऐसे में फेडरेशन सरकार से बात करेगी. संजय ने कहा, "हम केंद्र सरकार से बात करेंगे, हम पीएम मोदी और खेल मंत्री से बात करेंगे. बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. "उन्होंने बताया कि कार्यकारी समिति के कुछ सदस्य जाकर दोनों नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे.


इससे पहले संजय सिंह ने बृजभूषण सिंह और साक्षी मलिक को लेकर कहा था कि दोनों रिटायर हो चुके हैं, इसलिए उन्हें चाहिए कि वे कुश्ती महासंघ को शांति से चलने दें, क्योंकि कुश्ती बंद हो गई है.


बृजभूषण सिंह के साथ रिश्तों पर क्या बोले?
अपने और बृजभूषण सिंह के रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा, हम दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. हम रिश्तेदार कैसे हो सकते हैं? जब वह महासंघ के अध्यक्ष थे, मैं संयुक्त सचिव था. इसलिए हमारे एक-दूसरे से संबंध थे."


कुश्ती महासंघ के चुनाव रद्द
गौरतलब है कि खेल मंत्रालय ने हाल ही में हुए कुश्ती महासंघ के चुनावों को रद्द कर दिया था. इस चुनाव में संजय सिंह ने जीत हासिल की थी और संघ के अध्यक्ष बने थे. उनके अध्यक्ष बनते ही कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप को यूपी के गोंडा में आयोजित करने की घोषणा कर दी. हालांकि, संघ के इस फैसले को लेकर साक्षी मलिक ने सवाल उठाए थे. 


इसके बाद खेल मंत्रालय ने महासंघ को सस्पेंड कर दिया. खेल मंत्रालय ने कहा कि इस फैसला में डब्ल्यूएफआई के संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था और यह निर्णय WFI के प्रावधानों और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट कोड का उल्लंघन हैं.


यह भी पढ़ें- दयान‍िधि मारन के बचाव में उतरी DMK तो बीजेपी नेता अन्नामलाई ने शेयर क‍िए 2020 के स्‍क्रीनशॉट, पूछा- क्‍या बदलाव आया?