1. मुंबई NCB के ज़ोनल डारेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने दावा किया है कि उनके पति समीर और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले तीन लोगों ने घर की रेकी की. हम पुलिस के सीसीटीवी की फुटेज मुहैया कराएंगे. क्रांति ने मांग की है कि परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए. https://bit.ly/3pS2cx6



2. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों के दरवाजे सरकार ने बन्द कर रखे हैं और जनता के दरवाजे भी सरकार ने बन्द कर रखे हैं, हमने कोई दरवाजे बंद नहीं किए. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे टिकैत ने कहा कि दिवाली यहीं मनेगी, यहीं दीए जलेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा तय कर ले तो दिल्ली की तरफ जाएंगे. https://bit.ly/3kd9lEP



3. मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु में मंदिरों का सोना पिघलाने से राज्य सरकार को रोक दिया है. कोर्ट ने कहा कि मंदिर के ट्रस्टी ही इस तरह का निर्णय ले सकते हैं, सरकार नहीं. राज्य की एम के स्टालिन सरकार ने लगभग 2138 किलो सोना पिघलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. राज्य सरकार के आदेश को कुछ याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. याचिकाकर्ताओं ने इसे अवैध बताया था. https://bit.ly/2ZGFcWE



4. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. केशव मौर्य ने कहा कि पार्टी कमल के फूल पर चुनाव लड़ेगी. केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कह चुके हैं कि 2022 में योगी की जीत ही मोदी की जीत है. https://bit.ly/2ZGG5OY



5. दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जा रहा. इस अहम मुकाबले में कप्तान कोहली टॉस हार गए और कीवी कप्तान ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया है. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. पहले 10 ओवर में ही ईशान किशन, केएल राहुल, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. LIVE UPDATES https://bit.ly/2ZAt2Pe



MP के मंत्री बोले- जनता की आमदनी बढ़ी है तो उन्हें थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए https://bit.ly/3GGrXX5



अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.