Delhi News: दिल्ली नगर निगम के चुनाव 2022 में आयोजित होने वाले हैं, जिसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक दल तैयार नजर आ रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी (AAP) के नॉर्थ एमसीडी के एलओपी (LOP), विकास गोयल, साउथ एमसीडी के एलओपी प्रेम चौहान और ईस्ट एमसीडी के एलओपी मनोज त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी शासित एमसीडी को चेतावी देते हुए कहा कि कल सुबह 10 बजे तक तनख्वाह, पेंशनऔर बोनस जारी कर दें, नहीं तो कल 11 बजे सिविक सेंटर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी पार्षद धरना देंगे.
 
नॉर्थ एमसीडी के एलओपी, विकास गोयल ने कहा, "त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है. दिवाली पर बोनस और गिफ्ट की परंपरा रही है, लेकिन बीजेपी शासित एमसीडी में कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं मिल रही है. टीचर, नर्स, डॉक्टर, सफाईकर्मी, किसी को भी तनख्वाह नहीं मिली है. जिन्होंने पूरा जीवन एमसीडी को दे दिया और पेंशन पर आश्रित हैं, उन्हें पेंशन तक नहीं मिल रही है." उन्होंने कहा, "एक तरफ बीजेपी नेता दिवाली मिलन समारोह कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कर्मियों को सैलरी नहीं मिल रही है. आज जब कर्मचारियों के घर का चूल्हा नहीं जल रहा है, तो बीजेपी  नेता मिठाई कैसे खा सकते हैं? कल आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद सिविक सेंटर पर कर्मचारियों की सैलरी की मांग को लेकर धरना देंगे." 


साउथ एमसीडी के एलओपी (LOP) प्रेम चौहान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "साउथ एमसीडी रेवेन्यू और पैसे में सबसे ज्यादा सक्षम है. इसके बावजूद सैलरी देरी से दी जा रही है. 586 कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को सैलरी नहीं मिल रही थी, तब दिल्ली सरकार ने उनके लिए पैसा जारी किया. आम आदमी पार्टी दिल्ली के हक के लिए कर्मचारियों के साथ है." 


वहीं, ईस्ट एमसीडी के एलओपी (LOP) मनोज त्यागी इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा, "कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है, कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है. दो वर्षों से पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बोनस नहीं मिला है. आज बीजेपी को चेतावनी देना चाहते हैं कि कल 10 बजे तक तनख्वाह, पेंशन और बोनस रिलीज करें, वरना  कल 11 बजे सिविक सेंटर पर आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद धरना प्रदर्शन करेंगे."


समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे रामदास अठावले, बोले- समीर दलित परिवार से, आरक्षण लेने का है अधिकार


Rahul Gandhi ने सरदार पटेल को उनकी जयंती पर किया याद, कहा- लौह पुरुष के योगदान को याद रखना महत्वपूर्ण