Sagar Dhankar Murder Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को रोहिणी कोर्ट में दोपहर करीब 3 बजे सागर धनखड हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी. दिल्ली पुलिस द्वारा दायर इस चार्जशीट के 170 पेज में ऑपरेशनल पार्ट है. इसमें ओलंपियन सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में पहलवान सुशील कुमार सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल की गई है. बाकी 2 के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट फ़ाइल कि जाएगी. वही इस मामले में पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.


90 दिनों में दाखिल करनी होती है चार्जशीट


दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में इस हत्याकांड को अंजाम 4 मई की देर रात को अंजाम दिया गया था. इस तरह के मामलों में पुलिस को 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करनी होती है. यही वजह है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने मैराथन जांच के बाद तय समय में सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी. हालांकि इस मामले में अभी भी 5 आरोपी फरार चल रहे हैं.


दिल्ली पुलिस सुत्रों के मुताबिक सागर धनखड और सुशील के बीच वर्चस्व की लड़ाई इस हत्या की वजह बनी. झगड़े की एक वजह ओलंपियन सुशील कुमार की पत्नी का वो फ्लैट भी था जिसमें सागर धनखड़ अपने दोस्त सोनू महाल के साथ रहा करता था. हालांकि बाद में सागर ने वो फ्लैट खाली कर दिया था. लेकिन वे विवाद भी इस हत्याकांड की एक वजह बनी.


छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई के देर रात की थी हत्या


दरअसल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की देर रात को पहलवान सागर धनकर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस को देर रात स्टेडियम के अंदर पहलवानों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौका ए वारदात पर पहुंची तब वहां पर घायल हालत में सागर धनखड़ मिला था जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी थी. जांच के दौरान पुलिस को सुशील कुमार का इस वारदात में शामिल होने का पता चला था. लेकिन सुशील कुमार तब तक फरार हो चुका था. पुलिस ने पहले सुशील कुमार के खिलाफ एलओसी खोली थी. फिर बाद में गैर ज़मानती वारंट भी जारी कराया था. जिसके बाद 23 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशील को दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से उसके साथ अजय के साथ गिरफ्तार कर लिया था.


पंजाब में शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन खत्म, 135 दिनों से टावर पर चढ़े पटियाला के टीचर आए नीचे, देखें-Video