राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार (29 नवंबर, 2025) को कहा कि विवादों में उलझना भारत के स्वभाव में नहीं है और देश की परंपरा ने भाईचारे और सामूहिक सद्भाव पर हमेशा जोर दिया है.

Continues below advertisement

भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव में कहा कि राष्ट्र की अवधारणा के मामले में भारत का दृष्टिकोण पश्चिमी व्याख्याओं से मूलतः भिन्न है. उन्होंने कहा, “हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है. हम विवादों से दूर रहते हैं. विवाद करना हमारे देश के स्वभाव में नहीं है. एकजुट रहना और भाईचारे को बढ़ावा देना हमारी परंपरा है.”

राष्ट्र के प्रति अत्यधिक गर्व के कारण दो विश्वयुद्ध हुए- भागवत

Continues below advertisement

संघ प्रमुख ने कहा, “दुनिया के अन्य हिस्से संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में विकसित हुए हैं. एक बार कोई मत बन जाने के बाद उससे अलग कोई भी विचार अस्वीकार्य हो जाता है. वे अन्य विचारों के लिए दरवाजे बंद कर देते हैं और उसे वाद कहकर पुकारने लगते हैं.”

उन्होंने कहा, “राष्ट्र की अवधारणा को लेकर भारत का दृष्टिकोण पश्चिमी व्याख्याओं से मूल रूप से भिन्न है. वे राष्ट्र की हमारी अवधारणा को समझ नहीं पाते, इसलिए उन्होंने इसे राष्ट्रवाद कहना शुरू कर दिया. राष्ट्र की हमारी अवधारणा पश्चिमी अवधारणा से भिन्न है.”

उन्होंने कहा, “हम राष्ट्रीयता शब्द का इस्तेमाल करते हैं, राष्ट्रवाद का नहीं. राष्ट्र के प्रति अत्यधिक गर्व के कारण दो विश्वयुद्ध हुए और यही कारण है कि कुछ लोग राष्ट्रवाद शब्द से डरते हैं.” 

भारत में विविधता के बावजूद सभी एकजुट हैं- भागवत

भागवत ने कहा, “यदि राष्ट्र की उस परिभाषा को माना जाए, जो पश्चिमी संदर्भ में समझी जाती है, तो उसमें आमतौर पर एक राष्ट्र की व्यवस्था होती है, जिसमें केंद्र सरकार क्षेत्र का संचालन करती है, लेकिन भारत हमेशा से एक राष्ट्र रहा है, फिर चाहे अलग-अलग शासन-व्यवस्थाएं रही हों या विदेशी शासन का समय रहा हो.”

उन्होंने कहा, “भारत की राष्ट्रीयता अहंकार या अभिमान से नहीं, बल्कि लोगों के बीच गहरे अंतर्संबंध और प्रकृति के साथ उनके सह-अस्तित्व से उपजी है. हम सब भाई हैं, क्योंकि हम भारत माता की संतान हैं. हमारे बीच धर्म, भाषा, खान-पान, परंपराओं या राज्यों जैसे किसी मानव-निर्मित तत्व के आधार पर विभाजन नहीं है. विविधता के बावजूद हम एकजुट रहते हैं, क्योंकि हमारी मातृभूमि की यही संस्कृति है.”

AI का इस्तेमाल मानवता के हित में होना चाहिए- भागवत

सरसंघचालक ने उस ज्ञान के महत्व पर भी जोर दिया जो विवेक की ओर ले जाता है. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि व्यावहारिक समझ और सार्थक जीवन जीना केवल जानकारी रखने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सच्ची संतुष्टि दूसरों की मदद करने से मिलती है, यह ऐसी अनुभूति है, जो क्षणिक सफलता के विपरीत जीवनभर बनी रहती है.

इस बीच, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम में युवा लेखकों से कहा, “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसी प्रौद्योगिकी का आगमन रोका नहीं जा सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण हमारे पास होना चाहिए और हमें अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए. एआई का उपयोग मानवता के हित में और मनुष्य को बेहतर बनाने के लिए होना चाहिए.”

वैश्वीकरण के सवाल पर क्या बोले संघ प्रमुख?

आरएसएस प्रमुख ने भाषा और संस्कृति के लिए वैश्वीकरण की चुनौती से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, “यह फिलहाल एक भ्रम है. वैश्वीकरण का वास्तविक युग अभी आना बाकी है और उसे भारत लेकर आएगा. भारत में शुरू से ही वैश्वीकरण का विचार रहा है, जिसे वसुधैव कुटुंबकम कहा जाता है.”

उन्होंने कहा, “हम वैश्विक बाजार नहीं बनाते, बल्कि हम एक परिवार बनाएंगे और यही वास्तविक वैश्वीकरण का सार होगा. वह युग आना अभी बाकी है, इसलिए वैश्वीकरण को लेकर मन में कोई भय या भ्रम न रखें.”

यह भी पढ़ेंः 'मुसलमानों को भड़काना...', महमूद मदनी के सुप्रीम कोर्ट वाले बयान पर क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी?