CBI Raid against RJD MLC Sunil Singh: आरजेडी (RJD) एमएलसी और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी सुनील सिंह (Sunil Singh) के घर पर आज सीबीआई (CBI) ने छापा मारा है. आरजेडी के तीन और बड़े नेताओं- अशफाक करीम (Ashfaq Kareem), फैयाज अहमद (Fayaz Ahmed) और आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुबोध रॉय (Subodh Roy) के ठिकानों पर भी सीबीआई की रेड चल रही है. 


सीबीआई छापेमारी पर सुनील सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसके लिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. सुनील सिंह ने कहा, ''ईडी-सीबीआई का दफ्तर बीजेपी की स्क्रिप्ट से चलता है. बीजेपी को किस बात की खुन्नस है, आप कौन सी राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं, इस बदले को बिहार अपने हिसाब से लेगा, डराने के लिए आज का दिन चुना गया, बिहार आपको छापों की अच्छी नसीहत देगा.''






आरजेडी नेता मनोज झा ने ऐसे बोला बीजेपी पर हमला


आरजेडी नेता मनोज झा ने भी सीबीआई छापेमारी को लेकर हमला बोला है. मनोज झा ने कहा, '' इसे एजेंसियों की छापेमारी न कहिए, इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.''


लालू के बेटी ने किया ट्वीट


लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने भी कड़े लहजे में ट्विटर के माध्यम से सीबीआई छापेमारी को लेकर हमला बोला है.



सुनील के घर छापे पर बीजेपी का आया रिएक्शन


सुनील सिंह के घर पर सीबीआई छापे को लेकर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया के मुताबिक, जब कहीं कुछ मिलता है तभी सीबीआई जाती है. रामेश्वर चौरसिया ने कहा, ''हमारी सरकार जब चल रही थी तब भी सबको नोटिस भेजा गया था. भोला यादव को गिरफ्तार किया गया था. जब कहीं कुछ मिलता है तभी सीबीआई जाती है. एक चीज तो प्रत्यक्ष दिख रही है कि दिल्ली में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा कि अगली बारी मनीष सिसोदिया की है क्योंकि उनको मालूम था कि उनके बाद करप्शन यह कर रहे हैं. अब जब कार्रवाई हो रही है तो हो हंगामा कर रहे हैं. सीबीआई अपने हिसाब से काम करती है. बिहार में जो मंत्रीमंडल बना है उसमें आधे लोगों पर अलग-अलग घोटालों के आरोप हैं. किसी पर चावल घोटाले का आरोप है तो कोई बालू माफिया है. सुनील सिंह का विश्वास से कोई लेना देना नहीं है. यह तो एमएलसी हैं, इन्हें तो आज वोट भी नहीं देना है.''


बता दें कि आज ही बिहार में महागंठबंधन सरकार का फ्लोर टेस्ट है. नीतीश कुमार सरकार के पास 164 विधायक हैं, सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा 122 का है.


ये भी पढ़ें


Bihar: 'कुछ नहीं मिला तो मानहानि का करूंगी केस दर्ज,' CBI Raid पर भड़कीं RJD नेता सुनील सिंह की पत्नी


Bihar Floor Test Live Updates: महागठबंधन सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले CBI की एंट्री , RJD के दो सांसद, दो MLC के ठिकानों पर छापे