Bihar Floor Test Live: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार ने जीता विश्वासमत, 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

Bihar Floor Test Live Updates: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया है.

ABP Live Last Updated: 24 Aug 2022 05:11 PM
26 अगस्त को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

बिहार में 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी. कल नामांकन होगा.

नीतीश सरकार ने विश्वासमत जीता

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया है.

बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं- नीतीश कुमार

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है. जो अनाप-शनाप बोलेगा उसी को जगह मिलेगी. जो बोलेगा उसी को जगह मिलेगी. बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं है. 

2024 में मिलकर लड़ना होगा

अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 में मिलकर लड़ना होगा और मिलकर काम करना होगा. अगर सब एक जुट हो गए तो इनको (बीजेपी) को कोई नहीं पूछेगा. हम लोग मिलकर देश को एकजुट करेंगे. 

बीजेपी पर नीतीश कुमार का निशाना

बिहार विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा. आरसीपी सिंह के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने की कोशिश है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सीएम बनना नहीं चाहते थे, बीजेपी ने दबाव में मुख्यमंत्री बनाया. 

सीबीआई की रेड पर बोले तेजस्वी यादव

विधानसभा में तेजस्वी यादव ने सीबीआई की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा, जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा. उन्होंने कहा कि कोई रन आउट नहीं होने वाला है. इस बार सबसे लंबी इनिंग होगी.

बीजेपी पर तेजस्वी यादव का हमला

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा, "जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन 'जमाई', सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है ...जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं ."

विश्वास मत हासिल करने के CM ने प्रस्ताव पढ़ा

सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल करने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव पढ़ा. अब इस प्रस्ताव पर बहस शुरू.बीजेपी के तार किशोर प्रसाद अपनी बात कह रहे.

डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी बने कार्यवाहक स्पीकर

बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने आज इस्तीफा दे दिया था. वहीं उनके इस्तीफा देने के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को कार्यवाहक स्पीकर बनाया गया है. 

विधानसभा अध्यक्ष ने सामंतवादी विचाराधारा का परिचय दिया- महेश्वर हजारी

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सामंतवादी विचाराधारा का परिचय दिया है. जब तक अध्यक्ष चुन लिये जाते है तब तक हम काम करतें रहेंगे. मैं दलित हूं इसलिए मेरा विधानसभा अध्यक्ष ने अपमान किया है. 

राजनीतिक बदले की भावना से मारे जा रहे हैं छापे- केसी त्यागी

बिहार में आरजेडी नेताओं के यहां छापों पर जेडीयू के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि ," यह तो हमें उसी दिन पता लग गया था जब हमने बीजेपी को छोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. राजनीतिक बदले की भावना से छापे मारे जा रहे हैं. मेरा सवाल बस इतना है कि अगर सीबीआई के छापों के बारे में पहले से जानकारी लग जाती है तो यह उसकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करती है. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे जैसी कोशिश आज बिहार में भी करने की है

बिहार विधान सभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

बिहार विधान सभा स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही जेडीयू के विधायक नरेंद्र नारायण विधायक को संचालन के लिए जिम्मा दिया गया है. इन सब घटनाक्रम के बीच विधानसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

गुरुग्राम में तेजस्वी के मॉल पर छापेमारी

बिहार में अलग अलग छापेमारी की आंच अब दिल्ली एनसीआर तक भी पहुंच गयी है. गुरुग्राम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी चल रही है. गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है.

फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर ने दिया इस्तीफा

बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इस्तीफा देने से पहले विनय कुमार सिन्हा ने कहा, ''कुर्सी 'पंच परमेश्वर' है। सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग निर्णय लेंगे.'' उन्होंने कहा कि मैं पहले ही खुद इस्तीफा दे देता लेकिन जिस तरह से मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया वो गलत था. 

विधानसभा की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ने कही यह बात

बिहार में अलग अलग जहों पर सीबीआई की छापेमारी के बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार को आज सदन में बहुमत साबित करना है. कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर वीके सिन्हा ने कहा कि मैं नियम के तहत कार्य कर रहा हूं.

लगातार लंबी हो रही छापेमारी की लिस्ट, कुल 24 जगहों पर रेड जारी- सूत्र

बिहार में छापेमारी की लिस्ट लंबी होती जा रही है. ताजा नाम राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव और पूर्व विधायक राजद अबू दोजाना का है. सूत्रों के मुताबिक पटना समेत बिहार में कुल 24 ठीकानों पर छापेमारी हो रही है. वहीं एमएलसी सुनील सिंह के घर छापेमारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. आरजेडी के कार्यकर्ता और सुनील सिंह के समर्थक उनके घर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं. सुनील सिंह के छापेमारी को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद बिस्कोमान की शिकायत की थी. बीजेपी किसी को फंसाती नहीं है। 

आरजेडी के दो सांसदों के घर पर भी छापेमारी जारी

सुनील सिंह के अलावा आरजेडी के दो और बड़े नेताओं के घर पर भी छापेमारी हो रही है. आरजेडी के राज्य सभा सांसद अशफाक करीम के घर पर छापेमारी चल रही है. इससे पहले भी एक बार अशफाक करीम के घर पर रेड हो चुकी है जिसमें करोड़ों रुपये उनके घर से बरामद हुए थे. इसके साथ ही एक और राज्यसभा सांसद  डॉ० फ़ैयाज़ अहमद के मधुबनी में  ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. डॉ० फ़ैयाज़ अहमद बिस्फी से राजद के भूतपूर्व विधायक और वर्तमान में राजद कोटे से राज्यसभा सांसद बने हैं. डॉ० फ़ैयाज़ अहमद का मेडिकल कॉलेज के अलावे, स्कूल, बी एड कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान हैं. सूत्रों के मुताबिक आज सुबह शुरू हुई छापेमारी में करीब 45 लोगों की टीम शामिल हैं.

लालू की बेटी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया

सुनील सिंह के घर छापेमारी को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है. रोहिणी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, ''ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है. अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए.''





सुनील सिंह के घर छापेमारी पर बीजेपी का पहला रिएक्शन

सुनील सिंह के घर छापेमारी को लेकर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि कहीं कुछ मिलता है तभी सीबीआई जाती है. रामेश्वर चौरसिया ने कहा, ''हमारी सरकार जब चल रही थी तब भी सबको नोटिस भेजा गया था. भोला यादव को गिरफ्तार किया गया था. जब कहीं कुछ मिलता है तभी सीबीआई जाती है. एक चीज तो प्रत्यक्ष दिख रही है कि दिल्ली में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा कि अगली बारी मनीष सिसोदिया की है. क्योंकि उनको मालूम था कि उनके बाद करप्शन यह कर रहे हैं. अब जब कार्रवाई हो रही है तो हो हंगामा कर रहे हैं. सीबीआई अपने हिसाब से काम करती है. बिहार में जो मंत्रीमंडल बना है उसमें आधे लोगों पर अलग अलग घोटालों के आरोप हैं. किसी पर चावल घोटाले का आरोप है तो कोई बालू माफिया है. सुनील सिंह का विश्वास से कोई लेना देना नहीं है. यह तो एमएलसी हैं, इन्हें तो आज वोट भी नहीं देना है.''


 

सुनील सिंह ने रेड को बताया बीजेपी की साजिश, मनोज झा बोले- एजेंसिों का चरित्र खराब हो गया है

छापेमारी को लेकर सुनील सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. सुनील सिंह ने कहा इसे बीजेपी की साजिश बताया है. सुनील सिंह का कहना है कि बीजेपी के निर्देश पर ही छापेमारी की जा रही है. वहीं इस छापेमारी को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों कीछापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.

बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले रेड का खेल!

बहुमत परीक्षण से पहले बिहार से बहुत बड़ी खबर आ रही है. RJD नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी हुई है. आरजेडी नेता और एमएलसी सुनील सिंह के घर पर छापेमारी हुई है. सुनील सिंह का घर पटना के शास्त्री नगर इलाके में स्थित है. सुनील सिंह के घर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है. यह छापेमारी किस मामले को लेकर हो रही है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. इसके साथ ही कौन सी एजेंसी छापेमारी कर रही है. इसे लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. बता दें कि सुनील सिंह सहकारी समिति से जुड़े हुए हैं और आरजेडी में कोषाध्यक्ष भी हैं. सुनील सिंह राबड़ी देवी को अपनी बहन मानते हैं.

बैकग्राउंड

आज से बिहार विधान का विशेष सत्र बुलाय गया है. यह विशेष सत्र आज और कल दो दिन चलेगा. सत्र के दौरान दो कार्य किए जाने हैं, पहला नीतीश सरकार शक्ति परीक्षण होगा और दूसरा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. कार्यवाही को लेकर बिहार विधान सभा सचिवालय से एजेंडा सामने आया है. पहले स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी सभा की अध्यक्षता करेंगे. ऐसे बिहार विधानसभा में हंगामे की संभावना बढ़ गई है.


फ्लोर टेस्ट की बात करें तो आंकड़े पूरी तरह से महागठबंधन के पक्ष में नजर आ रहे हैं और फ्लोर पर नीतीश-तेजस्वी सरकार को कोई चुनौती मिलती नजर नहीं आ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो महागठबंधन के 164 विधायक हैं. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरुरत होती है. महागठबंधन आराम से अपना बहुमत साबित कर देगा.


विधानसभा के विशेष सत्र से स्पीकर को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. नई सरकार बनने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. इस्तीफे को लेकर बिहार विधानस सभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर आमने सामने आ गए है. बिहार में नई सरकार गठन के 13 दिन बीत चुके हैं, अब तक विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि जो उन्हें नोटिस दिया गया है, वह नियमों के खिलाफ है.  


स्पीकर विवाद पर पूर्व लोकसभा महासचिव जी सी मल्होत्रा ने कहा, ''सिन्हा जी पर कोई सीधा आरोप नहीं है लेकिन आज नहीं तो कल उनको पद छोड़ना होगा क्योंकि बहुमत उनके पक्ष में नहीं है . टेकनिकलि अभी वो बने रह सकते हैं लेकिन नैतिक रूप से उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. नियम कहता है कि महासचिव को हटाने के लिए दो बातें होनी चाहिए. पहला कोई स्पष्ट आरोप हो और दूसरा बहुमत न हो.''


वहीं बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा, ''जब हमको पागल कुता काट लेगा तो हम कुता को नहीं ना काटेंगे. हम अपना इलाज ही कराएंगे ना. जब अविश्वास प्रस्ताव आ गया है तो उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.''

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.