Revanth Reddy Meets Karan Adani: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के सीईओ और गौतम अडानी के बेटे करण अडानी ने बुधवार (3 दिसंबर) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. 

इसके बाद रेवंत रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप को तेलंगाना में इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए कहा है. सीएम ऑफिस (CM Office) ने बताया कि अडानी ग्रुप तेलंगाना में डाटा सेंटर और एयरोस्पेस पार्क स्थापित करेगा. वहीं अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कहा कि वो इसके लिए तैयार है. 

रेवंत रेड्डी ने क्या कहा?रेवंत रेड्डी ने कहा, ''सरकार डाटा सेंटर, एयरोस्पेस पार्क और इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए अडानी ग्रुप का हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. हमने इसको लेकर आश्वासन दिया है. इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.'' 

अडानी ग्रुप ने क्या कहा?अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कहा कि कंपनी मौजूदा परियोजनाओं को जारी रखेगी और नए प्रोजक्ट स्थापित करने को लेकर राज्य सरकार से आवश्यक समर्थन मांगा है. तेलंगाना में सरकार बदलने के बावजूद उद्योग स्थापित करने और नई नौकरियां पैदा करने के लिए तैयार है. 

बता दें कि हाल में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी और केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को सत्ता से बाहर कर दिया था. कांग्रेस ने राज्य की 119 में 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीआरएस के खाते में 39 सीटें गई थी. 

ये भी पढ़ें- '...विश्वसनीयता पर शक नहीं', अडानी समूह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए SIT बनाने की मांग ठुकराई