नई दिल्लीः अब इंतजार खत्म हुआ लंबी चर्चा, कयास और फिर अधिकाराकि एलान के बाद कल यानी शुक्रवार को 200 रुपये का नया नोट भारतीय रिजर्व बैंक जारी करेगा. धीरे-धीरे आपके हाथों में भी आएगा, लेकिन उससे पहले आप ये जानना चाह रहें होंगे कि आखिर ये नया नोट कैसा होगा या कैसा दिखेगा तो हम आपको इसकी झलक पेश कर रहे हैं.
नया नोट कई खूबियों से भरपूर होगा
200 रुपये के नए नोट का रंग हल्का पीला होगा. ये नोट भी महात्मा गांधी सीरीज़ में है. लेकिन इस नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर सेंटर में है. इस नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं. नोट के आगे वाले हिस्से में अशोक स्तंभ की तस्वीर भी लगाई गई है. जो दाहिनी तरफ है. नोट की पिछली तरफ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी है.


सिक्यूरिटी थरेड यानी सुरक्षा पट्टी पर भारत और फिर RBI लिखा हुआ है और ये क्रम चलता रहता है. भारत और RBI हरे और नीले रंगों में लिखे गए हैं. जब नोट को तिरछा करेंगे तो भारत और RBI पढ़ सकेंगे और रंग देख सकेंगे.