नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत में 5G ट्रायल को मंजूरी तो दे दी है. देश में जल्द ही 5G की शुरुआत होने वाली है. देश में 5G ट्रायल चीन की एक कंपनी Huawei करेगी. नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले पर अब स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध किया है.


स्वदेशी जागरण मंच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की अनुषांगिक शाखा है. स्वदेशी जागरण मंच ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर असंतोष जाहिर किया है. प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि यह ट्रायल देश की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए खतरा है.


स्वदेशी जागरण मंच के विरोध के बाद सरकार की ओर से टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि 5G स्पैक्ट्रम का अवसर सबके लिए खुला है. इससे पहले अमेरिका ने चीनी कंपनी हुवावे पर जासूसी का आरोप लगाते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद अमेरिका और चीन के रिश्तों में तल्खी भी आई थी.


यह भी पढें-

CAA: नए साल की रात शाहीन बाग से लेकर साकेत तक प्रदर्शन, कई जगह समर्थन में भी हुई नारेबाजी

PICTURES: 2020 का शानदार आगाज, नए साल के स्वागत में आतिशबाजी से चमक उठा आसमान

जामिया: प्रदर्शनकारियों ने भी मनाया नए साल का जश्न, कैंपस के बाहर हजारों की भीड़ ने गाया 'राष्ट्रगान'