President Remark Row: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को लेकर दिए गए बयान पर गुरुवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला. लोकसभा (Lok Sabha) में बीजेपी (BJP) के सांसदों ने जहां जोर शोर ये मुद्दा उठाया तो वहीं कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी सांसदों पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया. जानिए इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें.  



  1. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का प्रयोग किया था. जिसके बाद कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान करने का आरोप लगाते हुए, बीजेपी ने सोनिया गांधी से उनकी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर माफी मांगने की मांग की. 

  2. बीजेपी के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और सोनिया गांधी से माफी की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर कहा कि वे पहले ही माफी मांग चुके हैं. 

  3. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा, "सोनिया गांधी ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक महिला के अपमान को मंजूरी दी." स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी को आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी और महिला विरोधी भी कहा. 

  4. स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि, "जब से एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था तब से कांग्रेस दुर्भावनापूर्ण उन्हें निशाना बना रही है. उन्हें कांग्रेस नेताओं द्वारा कठपुतली तक कहा गया. कांग्रेसी जानती थी कि भारत के राष्ट्रपति को इस तरह से संबोधित करने से न केवल उनके संवैधानिक पद बल्कि समृद्ध आदिवासी विरासत का भी अपमान होता है, जिसका वे प्रतिनिधित्व करती हैं."

  5. राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला किया और अधीर रंजन की टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कांग्रेस नेता की टिप्पणी को ‘‘सेक्सिस्ट’’ (लैंगिक भेदभाव) बताया और कांग्रेस से इसके लिए देश व राष्ट्रपति से माफी मांगने की मांग की.

  6. वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों एवं मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया. ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई थी कि उन्हें (सोनिया को) चोट भी पहुंच सकती थी. मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि अपनी मंत्री और नेताओं के इस व्यवहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. 

  7. अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के बारे में की गई अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि उनके मुंह से चूकवश एक शब्द निकल गया और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे उठा रही है. मैं खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर माफी मांगूंगा. बीजेपी तिल का ताड़ बना रही है. मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा, लेकिन बीजेपी के पांखडियों से नहीं मांगूंगा.

  8. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया, लेकिन क्या लोकसभा अध्यक्ष इसकी निंदा करेंगे? क्या नियम सिर्फ विपक्ष के लिए होते हैं?" उन्होंने कहा, "राज्यसभा में कुछ भी हो रहा है. वित्त मंत्री को शून्यकाल में बोलने की इजाजत मिली. फिर सदन के नेता को प्रश्नकाल में अपना पक्ष रखने दिया गया. सभापति को स्वतंत्र होना चाहिए लेकिन अफसोस. मैंने सुझाव दिया कि सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित कर देना चाहिए जैसे गुजरात विधानसभा में होता था."

  9. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा, "अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं. अगर वे (बीजेपी सदस्य) हमसे अपेक्षा करते हैं कि महिला नेत्री और राष्ट्रपति का सम्मान करें तो उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों नहीं दिखाया? सोनिया गांधी के साथ जो व्यवहार हुआ वह ठीक नहीं है. आज उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंच सकती थी. बीजेपी के लोग सोचते हैं कि सोनिया गांधी डर जाएंगी तो ये उनकी भूल है. वे एक निडर और शालीन नेता हैं. वे स्वयं बीजेपी की महिला सांसदों के पास गईं और बहुत शालीन तरीके से बातचीत करना चाहती थीं, लेकिन उनकी शालीनता के उत्तर में भाजपा सांसदों द्वारा बहुत बुरा व्यवहार किया गया." उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सांसदों और मंत्रियों ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर ऐसा माहौल बनाया जिसमें उन्हें चोट पहुंच सकती थी. 

  10. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) को व्यक्तिगत रूप से पेश होने और अपनी टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए एक नोटिस भेजा. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को 3 अगस्त सुबह 11.30 बजे पेश होने को कहा है. एनसीडब्ल्यू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है. 


ये भी पढ़ें- 


Rashtrapatni Remark: राष्ट्रपति को लेकर बयान पर अधीर रंजन चौधरी बोले, 'द्रौपदी मुर्मू से मिलकर माफी मांगूंगा'


अधीर रंजन के 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर संसद में आमने-सामने हुईं रायबरेली और अमेठी की सांसद