Rajinder Nagar Bypoll 2022: राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rajinder Nagar Bypoll) के लिए कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने राजेन्द्र नगर उपचुनाव में प्रेमलता (Premlata) को उम्मीदवार बनाया है. प्रेमलता राजेंद्र नगर विधानसभा में आने वाले पूसा वार्ड से पूर्व पार्षद रह चुकी हैं. बता दें कि, आज ही बीजेपी ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार का एलान किया है. भाजपा ने इस सीट पर राजेश भाटिया (Rajesh Bhatia) को मैदान में उतारा है. वहीं इन घोषणाओं के बाद अब राजेंद्र नगर सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak), बीजेपी के राजेश भाटिया और कांग्रेस की प्रेमलता के बीच होगा. 


इस सीट पर उपचुनाव के लिए सबसे पहले आप ने उम्मीदवार का एलान किया था. वहीं प्रत्याशी की घोषणा करते समय आप नेता संजय सिंह कहा था कि मै दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता को ये बताना चाहता हूं कि आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर में हैं, आओ और उनका सम्मान करो. वहीं इस पर दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा था कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. हम उपचुनाव में बहुत जोरदार तरीके से लड़ेंगे. हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. पिछले साढ़े 7 सालों में विकास का कोई काम नहीं किया. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम वहां जाने वाले हैं. 


बीजेपी का पुराना गढ़ रहा है राजेंद्र नगर 


दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि राजेंद्र नगर हमारा पुराना गढ़ रहा है. हमने वहां 7 बार में से 4 बार चुनाव जीता है. पूरी कोशिश है कि जनता का समर्थन मिले. पहले जो विधायक थे ना उन्होंने और ना ही अभी जो विधायक थे उन्होंने कोई काम किया. सिर्फ राजेंद्र नगर की जनता को ठगने का काम किया है. 


क्यों हो रहा राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव?


बता दें कि, राजेंद्र नगर (Rajinder Nagar) से विधायक रहे राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के राज्यसभा जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस कारण यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. उपचुनाव (Rajinder Nagar Bypoll 2022) के लिए मतदान 23 जून को होगा और मतगणना 26 जून को होगी. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से आप का कब्जा रहा है, साल 2015 में इस सीट से विजेंद्र गर्ग विजय ने जीत हासिल की थी और फिर साल 2020 में राघव चड्ढा ने जीत दर्ज की. 


ये भी पढ़ें- 


Ayodhya News: 'शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो होगी जेल', कानपुर हिंसा पर बोले पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा 


Hyderabad Rape Case: हैदराबाद गैंग रेप केस में FIR दर्ज होने में हुई देरी, बाल संरक्षण आयोग ने पुलिस से मांगा जवाब