Noida Fraud Case: नोएडा में ठगी का आतंक इतना बढ़ गया है कि इसकी चपेट में बड़े बुजुर्ग, बच्चे सब आने लगे हैं. इस बार ठगों ने ठगी को अंजाम देने के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम का इस्तेमाल कर लिया और अभिनेता के नाम पर एक फिल्म बनाने के बहाने 8 लाख रुपए की ठगी कर ली. 


दरअसल नोएडा के सेक्टर-46 का में कुछ लोगो ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म बनाने के नाम पर होटल बुक किया और लगभग एक साल तक उसी होटल में रहे. उन्होंने किराया देते वक्त होटल मालिक के साथ धोखाधड़ी की, बाद में उन्होंने एक चेक दिया जोकि बाउंस हो गया. इस मामले में होटल के मालिक ने ठगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज करवाया है.


कोर्ट के आदेश के बाद मामला हुआ दर्ज
ठगी के इस मामले में नोएडा सेक्टर 39 थाना प्रभारी राजीव बालियान ने एबीपी न्यूज को बताया कि यह मामला काफी पुराना है लेकिन इसकी शिकायत 3 जून को होटल के मालिक मंगलम तिवारी ने की. दरअसल होटल मालिक ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके होटल में साल 2020 में 4 लोग आए.


उन चारों लोगों के नाम विजय शेखर, नितिन पंत, सचिन तिवारी और वरुण खंडेलवाल थे. उन्होंने होटल में बताया कि वो सब डायरेक्टर है और वो सब मिल कर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर एक फिल्म बनाएंगे. वहीं उनके बीच एक शख्स जिसका नाम सचिन तिवारी है वह फिल्म में अभिनेता का रोल निभाना वाला था. इसके बाद उन्होंने होटल में रहना शुरू किया. उन चार लोगों ने चार कमरे बुक किए थे. वो लोग करीब एक साल तक होटल में रहे लेकिन उन्होंने इसके लिया किराया नहीं दिया.


8 लाख बन गया किराया
लगभग एक साल बीत जाने पर जब किराया लगभग 8 लाख रुपये के पास पहुंच गया, तब होटल के मालिक ने उनसे पैसे मांगने शुरू कर दिए, और उनसे बार बार पैसे की बात कहने लगा, इस पर उन्होंने होटल मालिक को एक चेक थमा दिया और होटल से चले गए. लेकिन जब होटल के मालिक ने इस चेक को जमा करवाया तो यह चेक बाउंस हो गया और इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. 


इस घटना के बाद पीड़ित ने इस मामले में न्यायालय (Court) का दरवाजा खटखटाया जिस पर न्यायालय ने मामला दर्ज किया और फिर इस मामले की जांच के आदेश दे दिए. जिसके बाद यह मामला नोएडा सेक्टर 39 (Noida Sector 39) पहुंच गया, जहां पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.




Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, अब तक 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज


Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग, पॉलिटिकल कनेक्शन भी आया सामने