राजस्थान में बाघ और तेंदुए का शिकार कर उसकी खाल बेचने वाले एक आरोपी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपी साल 2008 से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जयपुर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम रामचंद्र बावरिया है. इस आरोपी को राजस्थान के जिला दौसा के मलवास नामक इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे. सीबीआई ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार की अधिसूचना के आधार पर यह दोनों मामले जांच के लिए अपने हाथ में लिए थे. 


बाघिन की खाल को 50 हजार रुपये में बेचा 


पहला मामला इस आरोप पर दर्ज किया गया था कि वर्ष 2004 में आरोपी और उसके सहयोगी ने 'काला कुंड' के पास काली घाटी के जंगल, घंका, सरिस्का (राजस्थान) में एक बाघिन (Tigress) को टोपीसर बंदूक और लोहे के जाल का प्रयोग कर मार डाला. आरोप है कि रामचंद्र बावरिया ने मारने के बाद बाघिन की खाल निकाली और उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया. 


अदालत के समक्ष अपनी उपस्थिति से बच रहे थे


दूसरा मामला इस आरोप पर दर्ज किया गया था कि वर्ष 2003 में आरोपी ने काली का ढाबा, बीघौटा के जंगल, अलवर (राजस्थान) में एक नर तेंदुआ को बंदूक, लोहे के जाल का उपयोग करके मार डाला और उसकी खाल 1800 रुपये में बेची गई. दोनों आरोपी जयपुर में ए सी जे एम की अदालत के समक्ष अपनी उपस्थिति से बच रहे थे. गिरफ्तारी से लगातार बच रहे आरोपियों को सीबीआई ने कोर्ट के जरिए घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कराया और वर्ष 2008 के दौरान उनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किया. 


एक आरोपी को साल 2019 में गिरफ्तार किया गया


सीबीआई जांच के दौरान दोनों आरोपी भाग गए. सीबीआई लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत रही. इनमें से एक आरोपी को साल 2019 में गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी रामचंद्र बावरिया लगातार फरार चल रहा था. सीबीआई को सूचना मिली कि रामचंद्र बाबरिया राजस्थान के दौसा इलाके में देखा गया है. सूचना के आधार पर सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की और दौसा जिला के मलमास इलाके से रामचंद्र बावरिया को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को जयपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- 


भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया पाकिस्तान की सीमा में कैसे फायर हुई सुपरसोनिक मिसाइल, जताया खेद


Crude Price Hike: आईएमएफ प्रमुख बोलीं, कच्चे तेल के बढ़ती कीमतों के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा नकारात्मक असर