Rahul Gandhi Lakhimpur Kheri Visit: लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुरी खीरी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला निकल चुका है. उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद हैं. लखीमपुर खीरी के रास्ते में ही सीतापुर आता है, जहां प्रियंका गांधी करीब पचास घंटे से हैं. यूपी पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है और लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. राहुल, प्रियंका गांधी से मिलेंगे और साथ में वहां जाएंगे.


इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट के अंदर राहुल गांधी धरने पर बैठ गए. उनका आरोप था कि प्रशासन उन्हें लखीमपुर खीरी जाने नहीं दे रहा है. कांग्रेस ने कहा कि पहले राहुल गांधी को जाने की इजाजत दी गई लेकिन अब प्रशासन की तरफ से नई-नई शर्तें रखी जा रही हैं. कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी को प्रशासन यानी पुलिस की गाड़ी में बैठकर जाने के लिए कहा जा रहा था. पार्टी के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि जब राहुल गांधी प्रशासन की सुरक्षा में ही जा रहे हैं तो पुलिस की गाड़ी में बैठकर जाने के लिए क्यों कहा जा रहा है?


राहुल गांधी ने कहा, “हम अपनी कार में (लखीमपुर खीरी) जाना चाहते हैं लेकिन वे (पुलिस) हमें अपने वाहन में ले जाना चाहते हैं. मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने निजी वाहन में जाने दें. वे कुछ योजना बना रहे हैं. मैं यहां बैठा हूं.”


Lakhimpur Kheri Violence: अमित शाह से मिलकर अजय मिश्रा ने लखीमपुर मामले पर दी सफाई, जानें गृह मंत्री ने क्या कहा?


कांग्रेस के आक्रामक रुख से झुकी योगी सरकार, राहुल-प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति