Lakhimpur Kheri Violence: यूपी सरकार ने राजनीतिक नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाज़त दे दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी लखीमपुर जाने की मंज़ूरी दी गई है. लखनऊ जाने के लिए थोड़ी देर पहले राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से निकले हैं. राहुल के साथ पंजाब और छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी जा रहे हैं. तीनों कांग्रेस नेता लखीमपुर के पीड़ित किसानों के परिवार से मिलेंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने बताया कि राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है.

अजय मिश्रा टेनी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के घर

वहीं लखीमपुर की घटना पर जारी सियासी कोहराम के बीच गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा आज दिल्ली पहुंचे. अजय मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में अपने दफ़्तर से निकलकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मिलने के लिए पहुंचे. गृह मंत्री से बातचीत के बाद वो उनके घर से बाहर निकल गए. लखीमपुर की घटना के बाद पहली बार वो दिल्ली आए हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा के तीन दिन हो चुके हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है ये सवाल अभी बना हुआ है. लखीमपुर कांड के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आरोपों के घेरे में हैं. हालांकि दोनों का कहना है कि घटना के वक्त वो वहां पर नहीं थे.

यह भी पढ़ें-

Ramlila in Ayodhya: अयोध्या में शुरू हुई बॉलीवुड सितारों से सजी रामलीला, माता सीता के किरदार में होंगी भाग्यश्री

Lakhimpur Kheri News LIVE: लखीमपुर खीरी हिंसा का जिम्मेदार कौन? तीन दिन बाद भी बना हुआ है सवाल