Pune News: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार रात को भीषण हादसा हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें लगभग 48 वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए. इस घटना में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक हादसा नावले पुल पर हुआ है. घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है.

  


पुणे फायर ब्रिगेड ने कहा, 'पुणे-बेंगलुरु हाईवे के नावले पुल पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीब 48 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपालिटन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (PMRDA) से बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. '


मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 8.30 बजे नावले ब्रिज इलाके में हुई. पुणे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. कुछ घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया है.  


कंटेनर की वजह से हुआ एक्सीडेंट


हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक कंटेनर की वजह से हादसा होने की बात कही है. पुलिस के अनुसार एक कंटेनर का ब्रेक फेल होने के चलते ये दुर्घटना हुई है. धुंध की वजह से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. 


उन्नाव में हुआ था ऐसा ही हादसा


एक सप्ताह पहले ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भी ऐसा हादसा हुआ था. उन्नाव के पास एक लोडर पलटने से पीछे से आ रहे 10 वाहन आपस में टकरा गए थे. इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए थे. पुलिस के मुताबिक धुंध की वजह से पीछे से आ रहे 10 वाहन आपस में टकरा गए थे. ये हादसा सुबह साढे चार बजे के करीब हुआ था. हादसे के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया था.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: आफताब ने कहासुनी में की थी श्रद्धा की हत्या, बाद में शव को ठिकाने लगाने का बनाया प्लान