बीजेपी (BJP) से बर्खास्त नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद वह परिवार समेत दिल्ली (Delhi) छोड़कर चले गए हैं. पैगंबर मुहम्मद (Prophet Controversy) के खिलाफ उनकी टिप्पणी पर विवाद शुरू होने के बाद जिंदल को बीजेपी से बर्खास्त कर दिया गया था. यह टिप्पणी निलंबित पार्टी बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के समर्थन में भी पैगंबर के खिलाफ थी.


पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला

बर्खास्त नेता ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले जब वह किसी से मिलने गए तो कुछ लोग उनका पीछा भी कर चुके थे. उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थीं कि अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उसके घर की रेकी की थी.


मेरे परिवार के सदस्यों की जानकारी साझा न करें- नवीन जिंदल


एक ट्वीट करके नवीन जिंदल ने कहा है, ''मेरा सभी से पुनः विनम्र निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी साझा ना करें. मेरे निवेदन करने पर भी कई लोगों मेरे निवास का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है, क्योंकि इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है.''






नवीन जिंदल को लगातार मिल रही हैं धमकियां


नवीन जिंदल ने एक अन्य ट्वीट में कहा है, ''अभी अभी मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकियां मिली हैं. धमकी देने वाले ने हमको सुबह 11:38 बजे +918986133931 इस नम्बर से फ़ोन किया है. मैंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित कर दिया है.''


बता दें कि पैगंबर मोहममद को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद देश में पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और आंदोलनकारियों ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.


यह भी पढ़ें-


Prophet Controversy: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा की मुश्किलें और बढ़ीं, बंगाल में भी केस दर्ज, इन शहरों में पहले से दर्ज हैं मामले


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद