गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के परिणाम स्पष्ट संकेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से सत्ता में आएंगे.


सोनोवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में अगुवाई की और तीन विधानसभा चुनावों का परिणाम इसका स्पष्ट संकेत है जहां कांग्रेस हाशिये पर चली गयी है.


उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को त्रिपुरा और नगालैंड में एक भी सीट नहीं मिली. मेघालय में कांग्रेस सीमित सीटों तक सिमट गयी है. यह बीजेपी की बढ़त है.’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह साफ संकेत है कि लोगों ने प्रधानमंत्री के विकास एजेंडे में फिर से विश्वास जताया है और साफ संकेत है कि मोदी के नेतृत्व में राजग 2019 के आम चुनाव में फिर से सत्ता में आएगा.’’


असम के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि देश के विकास के लिए कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है और देश में अपने लंबे शासन में वह बुरी तरह नाकाम रही.