नई दिल्ली: भारत के नए राष्ट्रपति के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गयी है. चुनाव आयोग कुछ ही देर में भारत के नए महामहिम के नाम का एलान करेगा. अंतिम आंकड़ों के मुताबिक रामनाथ कोविंद 66% वोट मिले तो विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34% वोट मिले.



लाइव अपडेट: राष्ट्रपति चुनाव 2017 मतगणना



  • नतीजों का एलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 10 अकबर रोड जाकर नए राष्ट्रपति को बधाई देंगे.


किसे कितने वोट- रामनाथ कोविंद-  7 लाख 2 हजार 44वोट, मीरा कुमार-  3 लाख 67 हजार 314 वोट


सांसदों से मिले वोट:  कोविंद- 522 सांसद- 369576,  मीराकुमार- 225 सांसद - 159300




  • राष्ट्रपति चुनाव में 21 सांसदों के वोट रद्द हो गए हैं. 

  • पहले राउंड में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं. कोविंद को पहले राउंड में 60 हजार683, जबकि मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले.

  • करीब 12 बजे पहले राउंड के नतीजे आ जाएंगे. आठ राउंड में वोटों की गिनती हो रही है.

  • यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा है, ‘’हमने मर्यादा की लड़ाई लड़ी है और हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’मूल्यों की राजनीति पर हमारी प्रतिबद्धता है.’’

  • ससंद भवन में वोटों की गिनती शुरु हो गई है. वोटों की गिनती का इंतज़ाम संसद भवन के उसी 62 नंबर हॉल में किया गया है, जहां 17 जुलाई को वोट डाले गए थे.

  • एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 539 सांसदों के वोट मिलने का अनुमान है, वहीं, मीरा कुमार को 229 सांसदों का वोट मिलने का अनुमान है.


पिछले चुनावों के कुछ आकड़ों पर एक नजर



  • साल 2012 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के प्रणब मुखर्जी को 7,13,763 यानि करीब 69% वोट मिले थे, जबकि एनडीए के पीए संगमा को 3.15 लाख यानि करीब 31% वोट मिले थे.

  • इसी तरह 2007 के चुनाव में प्रतिभा पाटिल को 6,38,116 यानि करीब 65% वोट मिले थे, वहीं, भैरो सिंह शेखावत को 3,31,306 यानि करीब 35% वोट मिले थे.

  • साल 2002 के राष्ट्रपति चुनाव में अब्दुल कलाम को 9,22, 884 यानि करीब 89% वोट मिले थे, जबकि लक्ष्मी सहगल को 1,07,366 यानि 11% वोट मिले थे.

  • साल1997 के राष्ट्रपति चुनाव में आर नारायणन को 9.56 लाख यानि करीब 95% वोट मिले थे, वहीं, टीएन शेषन को करीब 50, 631 यानि सिर्फ 5% वोट मिले थे.

  • साल 1992 के राष्ट्रपति चुनाव में शंकर दयाल शर्मा को 6.75 लाख यानि 66% वोट मिले थे, जबकि जीजी स्वेल को 3.46 लाख, करीब 34% वोट मिले थे.