Presidential Election 2022: आईएमआईएम राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) का समर्थन करेगी. आईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में एआईएमआईएम के नेता विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देंगे. यशवंत सिन्हा ने मुझसे पहले भी फोन पर बात की थी.


विपक्षी नेताओं की एक बैठक में 21 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम की घोषणा की गई थी. जिसके बाद से यशवंत सिन्हा अपने समर्थन के लिए कई दलों से बातचीत कर चुके हैं. आज ही केसीआर के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा की थी. 


यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन दाखिल किया


यशवंत सिन्हा ने आज फोन पर असदुद्दीन ओवैसी से भी संपर्क किया और उनका समर्थन मांगा. जिसके बाद आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को वोट देने की बात कही. विपक्ष के संयुक्त राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया था.  84 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने 14 विपक्षी दलों से सर्वसम्मति के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. 


यशवंत सिन्हा के साथ ये नेता रहे मौजूद


उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, रालोद के जयंत सिन्हा, माकपा के सीताराम येचुरी, डीएमके के ए राजा, सीपीआई के डी राजा और तेलंगाना के मंत्री और टीआरएस नेता के.टी. रामा राव संसद भवन में मौजूद विपक्षी नेताओं में शामिल थे. 


18 जुलाई को होंगे चुनाव


राष्ट्रीय जनता दल की मीसा भारती, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से एनके प्रेमचंद्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के मोहम्मद बशीर भी मौजूद थे. बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 जून है और चुनाव 18 जुलाई को होंगे. 


ये भी पढ़ें- 


President Election 2022: नामांकन दाखिल करने बाद यशवंत सिन्हा बोले, 'चौथी क्या, विपक्ष की दसवीं पसंद होता तो भी...'


Maharashtra Political Crisis: हिंदू पंचांग के सहारे शिंदे गुट, अमावस्या के चलते 29 जून तक नहीं छोड़ेंगे गुवाहाटी का होटल!