कोच्चि: केरल के कोच्चि में राष्ट्रपति की सुरक्षा की वजहों से 5 स्टार होटल में होने जा रही अमेरिकी लड़की और हिंदुस्तानी लड़के की शादी टलने से बाल-बाल बची. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किसी काम से कोच्चि जाना था. कोच्चि में उनको उसी 5 स्टार होटल में रोका जाना था जहां पर एक अमेरिकी लड़की और भारतीय युवक की शादी होने वाली थी. इसी वजह से पहले उनकी शादी को शिफ्ट करने का फरमान सुनाया गया. जिसके बाद परेशान दुल्हन ने राष्ट्रपति भवन से ट्विटर के जरिए मदद मांगी.


दुल्हन से मदद मांगे जाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुद मामले में दखल दिया. जिसके बाद राज्य प्रशासन ने उनकी सुरक्षा में बदलाव किया. ये बात अमेरिकी लड़की एशले हाल के ट्वीट से सामने आई. उन्होंने अपने ट्वीट में राष्ट्रपति भवन को टैग किया था. एशले ने बताया कि उनकी शादी पहले ही 5 स्टार होटल में तय कर दी गई थी. राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए एशले की शादी का प्रबंध कहीं और करने को कहा. इसी कारण एशले ने ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन से मदद मांगी.


उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उनकी शादी को सिर्फ 48 घंटे शादी के लिए बचे हैं. ऐसी स्थिति में उनको शादी के लिए दूसरी जगह कैसे मिलेगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से इस ट्वीट पर गंभीरता से कार्रवाई की गई. वहीं जब ये बात रामनाथ कोविंद तक पहुंची तो उन्होंने इसका हल निकालने के लिए राज्य प्रशासन का कहा.


राष्ट्रपति के निर्देश के बाद सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने उसी होटल में तय कार्यक्रम के अनुसार शादी करने की अनुमति दे दी. इसके बाद एशले ने राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. वहीं इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया कि हम भी खुश हैं कि मामले का समाधान हो गया. साथ ही राष्ट्रपति भवन की ओर से लिखा गया कि राष्ट्रपति कोविंद ने उनकी खुशी के इस मौके पर शुभकामनाएं दी हैं.


ये भी पढ़ें-


फिनलैंड की PM सना मरिन का प्रस्ताव- अब केवल 6 घंटे करना होगा काम, हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी


BJP नेता किरीट सोमैया का दावा- ‘मुंबई में JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में दिखे 'फ्री कश्मीर' के बोर्ड'