Prayagraj Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लगातार नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन बार फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी से जानकारी ली और अब तक घायलों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की. इसके साथ ही पीएम ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है. 

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले मची भगदड़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. उन्होंने यूपी सरकार को केंद्र से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे और बताया जा रहा है कि संगम नोज पर स्नान को लेकर भगदड़ की स्थिति बनी. यूपी सरकार के हवाले से कहा गया है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुछ और महिलाएं  दम घुटने की वजह से बेहोश हो गईं और उनके गिरने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बनी. जैसे ही हालात बिगड़े तुरंत एम्बुलेंसों को मौके पर बुलाया गया और 25 से 30 लोगों को महाकुंभ में बने केंद्रीय अस्पताल समेत प्रयागराज के दूसरे अस्पतालों में पहुंचाया गया. 

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सुरक्षा बलों ने तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाया. उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी टीम अस्पताल में मौजूद है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर एयर एम्बुलेंसों के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. 

10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी

दरअसल मौनी अमावस्या के अवसर अमृत स्नान करने के लिए देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. इस भीड़ को मैनेज करने के लिए यूपी सरकार ने 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. श्रद्धालु आराम से स्नान कर सकें, इसके लिए प्रयागराज बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है. 

 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी सरकार के हवाले से खबर, बताया क्यों बनी भगदड़ जैसी स्थिति