Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले काफी दिनों से राजनीतिक गतिविधियां तेजी हो रही हैं. अब यहां एक और राजनीति मोड़ आने वाला है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 30 जून को प्रहार पार्टी (Prahar Party) के 2 विधायक महा विकास आघाडी सरकार (MVA Government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. अगले दो दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रहार पार्टी ने इस बाबत राजभवन से वक्त लेने की तैयारी कर ली है. फिलहाल दोनों विधायक शिंदे गुट के साथ गुवाहाटी में हैं.


इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा और शिवसेना के बागी विधायक महाराष्ट्र में अगली सरकार बना सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने अगली सरकार के गठन के तौर-तरीकों पर पहले ही चर्चा कर ली है. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में बीजेपी से 28 मंत्री होंगे, जिसमें 26 मंत्री शपथ लेंगे. वहीं कैबिनेट में शिंदे गुट से 12 मंत्री होंगे, जिसमें 10 मंत्री शपथ लेंगे. 6 विधायकों पर एक मंत्री पद मिलेगा. खबर है कि इसके लिए देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच गए हैं.


इस तरह की होगी कैबिनेट


सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और एकनाथ शिंदे ने इन नेताओं को अपनी कैबिनेट में लेने का फैसला किया है. शिंदे बाग़ी गुट से सम्भावित मंत्रीयों की सूची में सभी बर्खास्त 9 मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जाएगा.


6 केबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे



  • एकनाथ शिंदे

  • दीपक केसरकर

  • दादा भूसे

  • अब्दुल सत्तार

  • बच्चू काड़ू

  • संजय शिरदाट

  • संदीपन भूमरे

  • उदय सामंत

  • शंभुराज देसाई

  • गुलाब राव पाटिल

  • राजेंद्र पाटिल

  • प्रकाश अबिदकर


शिंदे गुट और बीजेपी में ऐसे हुआ बंटवारा


जहां तक बागी गुट (Rebel Party) की बात है, शिंदे कैम्प (Shinde Camp) के पास इस वक्त 40 विधायक हैं. ऐसे में उनके पास 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री आ सकते हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो शुरुआत में चार मंत्रिपद खाली रखे जाएंगे. जिसका मतलब है कि 2 मंत्रिपद बीजेपी (BJP) कोटे से और बागी शिंदे गुट से खाली रह सकते हैं. जिसका मतलब है कि बागी गुट के पास 10 मंत्री पद रह सकते हैं और बीजेपी के 26 मंत्री पद रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे कैंप को 6 कैबिनेट और एक डिप्टी CM... बगावत के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने का फॉर्मूला तय!


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: ‘हम शिव सैनिक हैं, गद्दार नहीं...', महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच शिंदे ने हिन्दुत्व पर सीएम उद्धव को घेरा