Narasimha Rao Son Prabhakar Praises PM Modi: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा हो चुकी है. इस पर नरसिम्हा राव के बेटे प्रभाकर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. प्रभाकर राव ने कहा है कि उनके पिता ने अपनी नीतियों के जरिए देश के लिए बहुत योगदान दिया और नई उपलब्धियां हासिल की.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभाकर राव ने कहा, “भारत रत्न (मरणोपरांत) के लिए चुने जाने पर यह न केवल परिवार के लिए बल्कि नरसिम्हा राव के प्रशंसकों और अनुयायियों के लिए गौरव का पल है. हम इस पुरस्कार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.”
'नरसिम्हा राव की नीतियों से भूमि सुधार में ऐतिहासिक बदलाव'प्रभाकर ने कहा, नरसिम्हा राव का राजनीति से आजीवन जुड़ाव रहा. वे अपने दूरदर्शी नेतृत्व के साथ देश के लिए बहुत योगदान देते हुए एक राजनेता के रूप में विकसित हुए. उनके भूमि और आर्थिक सुधार भारत में ऐतिहासिक बदलाव लाए. बता दें कि नरसिम्हा राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.
बेटी भी कर चुकी हैं पीएम मोदी की तारीफनरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा को लेकर उनकी बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से विधान परिषद सदस्य वाणी देवी ने शुक्रवार (9 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें कुछ देर हुई, लेकिन ठीक है क्योंकि यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. वाणी ने कहा कि नरसिम्हा राव पूरे राष्ट्र के हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई खुश है. वह केवल तेलुगू माटी के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के सपूत हैं. ’’
इन विभूतियों को भारत रत्न का सम्मानबता दें कि पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ हरित क्रांति के अग्रदूत एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर और पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:Kamal Nath Meets Sonia Gandhi: कमलनाथ ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, क्या राज्यसभा जाने की कर रहे तैयारी?