Nirmala Sitharaman in Lok Sabha:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (9 फरवरी) को कहा कि यूपीए सरकार के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से भारी समझौता किया गया था. भारत की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन पर इसके असर पर लाए गए "श्वेत पत्र" पर लोकसभा में वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि यूपीए सरकार ने रक्षा क्षेत्र को नजरंदाज किया और भ्रष्टाचार किया गया. इनमें 3,600 करोड़ रुपये का अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला प्रमुख था.


सीतारमण ने कहा, “2014 की मुख्य विशेषता थी, यहां माननीय रक्षा मंत्री मौजूद हैं, मैं उनके सामने कह रही हूं कि हमारे सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं थे. बंदूक लेकर हमारे दुश्मन


तो उनके पास प्रोटेक्शन गियर तक नहीं था. नाइट विजन गॉगल्स उपलब्ध नहीं थे. सेना के पास गोला बारूदों की भारी कमी थी."


परियोजनाओं के निपटान के समय में होती थी देरी
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यूपीए शासन के दौरान परियोजनाओं को पूरा करने में काफी वक्त लिया जाता था. उन्होंने कहा, 2011 और 2014 के बीच परियोजनाओं को निपटाने का औसत समय 86 दिन से बढ़कर 316 दिन हो गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की 10 साल की कोशिशों ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला दिया है.


वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए कार्यकाल में हर साल औसतन एक बड़ा भ्रष्टाचार हुआ और आम लोगों का मोह भंग हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2024-25 के लिए रक्षा बजट को दोगुना से ज्यादा बढ़ाकर 6.22 लाख करोड़ रुपये कर दिया है, जबकि 2013-14 में ये 2.53 लाख करोड़ रुपये था.


रक्षा क्षेत्र में गिनवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
निर्मला सीतारमण ने यूपीए सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस वक्त के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सीमावर्ती इलाकों में सड़कों के निर्माण नहीं होने की बात कही थी. उनके अनुसार, एंटनी ने तब कहा था कि ‘‘बड़ी परियोजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं." एंटनी ने यह भी कहा था कि कम विकसित सीमा, विकसित सीमा से अधिक सुरक्षित है.


सीतारमण के अनुसार, सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण में निवेश बढ़ाया गया है. उन्होंने रक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि गर्व की बात है कि आईएनएस विक्रांत, तेजस, अर्जुन, धनुष सबका निर्माण भारत में हो रहा है. आज महिला विमान उड़ा रही हैं और सीमा पर बंदूक लेकर भी खड़ी हैं.


'देश में आज 16 हजार करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात'
सीतारमण ने कहा कि इस सरकार ने एचएएल को चार लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. उनका कहना था कि देश से 16 हजार करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि 2008 में चीन से कुछ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए, उसका खुलासा अब तक क्यों नहीं हुआ?


वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने ‘जयंती टैक्स’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में पर्यावरण की मंजूरी के लिए एक साल से ज्यादा विलंब होता था और फिर भी मंजूरी नहीं मिलती थी.


ये भी पढ़ें:UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिखे योगी सरकार के मंत्री, सामने आई ये तस्वीर