नई दिल्ली: नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही बुधवार को बिहार की राजनीति में जैसे भूचाल आ गया. आरजेडी और कांग्रेस के साथ 20 महीने पुराने महागठबंधन से खुद को अलग करते हुए नीतीश ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को बुधवार शाम अपना इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश के इस्तीफे की घोषणा के कुछ ही देर बाद बीजेपी ने उन्हें बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा भी कर दी. आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और साथ ही बिहार में बीजेपी नेता सुशील मोदी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आपको यहां बता रहे हैं कि बिहार में हुए इस राजनीतिक हलचल पर देश की बड़ी पार्टियों के नेताओं ने क्या कहा है.


कांग्रेस के प्रवक्ता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ''एक बार फिर से बिहार में राज्यपाल जी ने सरकारिया कमीशन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है Single largest party RJD को मौक़ा नहीं दिया गया है. BJP का प्रजातंत्र में विश्वास ना पहले था ना अब है. इस कृत्य के लिए धिक्कार है.''


एक और ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, ''नीतीश जी का क़दम निराशाजनक है. क्या महागटबंधन करने के पहले लालू जी के परिवार के बारे में उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी? नितीश जी बिहार की जनता ने महागठबंधन को चुना है भाजपा और भाजपा/मोदी के विरोध में. नैतिकता यह कहती है कि आप पुनः बिहार की जनता का जनादेश लें.''


जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने नीतीश और सुशील कुमार मोदी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा,  ''रिश्ता मुबारक. खुश रहो, आबाद रहो और अब साथ रहो.''


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर लिखा, ''अवसरवादी राजनीति और नेताओं का कुरूप चेहरा दिख रहा है. सत्ता के लिए समर्थन लेना और सत्ता के लिए धोखा देना'.''



आरजेडी के मनोझ झा ने कहा, ''नीतीश कुमार संघ से निकले और संघ की शाखा में ही पहुंच गए. तेजस्वी एक बहाना था उन्हें तो बीजेपी की गोद में जाना था.''

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे.''



यह भी पढ़ें-

बिहार: रात भर हुआ ड्रामा, तेजस्वी बोले- ‘हमें मिले सरकार बनाने का मौका, ये तानाशाही है’

वो 3 घंटे जिसने बिहार की राजनीति को बदल कर रख दिया, जानें कब क्या हुआ?

20 महीने तक चला महागठबंधन का कार्यकाल, हुए ये 6 बड़े बवाल…!

जानें नीतीश कुमार के इस्तीफे के पीछे की दस बड़ी वजहें