Sandeshkhali Police Camp Attack: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इलाका एक बार फिर चर्चा में है. इसके पहले ईडी अधिकारियों पर हमले और शेख शाहजहां के करतूतों की वजह से चर्चा में था और अब एक बार फिर यहां पुलिस के कैंप में हमला हुआ है. इसमें एक पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल है.


मामले में तीन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनका संबंध सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी नेताओं से पूछताछ हो रही है. इस सिलसिले में और अधिक गिरफ्तारियां हो सकती हैं.


संदेशखाली हमले में गंभीर रूप से घायल है पुलिस कांस्टेबल


पुलिस ने बताया कि सोमवार (8 अप्रैल) की आधी रात एक पुलिस शिविर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने से एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिस कांस्टेबल की पहचान संदीप साहा के रूप में हुई है. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''बदमाशों के हमले में कांस्टेबल संदीप साहा के सिर में गंभीर चोट लगी है. उनकी हालत इस समय बहुत गंभीर है.'' 


लंबे समय से पुलिसकर्मी को बना रखा था टारगेट


सितालिया पुलिस शिविर पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके अलावा भी कई अन्य लोग शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, सितालिया शिविर में मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं.


शुरुआती जांच से पता चला है कि साहा का कुछ हफ्ते पहले आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था. घायल पुलिस कर्मी का भी बयान रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि 5 जनवरी को संदेशखाली इलाके में शेख शाहजहां के घर राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी के अधिकारी छापेमारी करने गए थे. उन पर भी हमला हुआ था. इस सिलसिले में शाहजहां फिलहाल केंद्रीय एजेंसियों की हिरासत में है.


ये भी पढ़ें: Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, जानें किस-किस सीट पर किया उम्मीदवारों का ऐलान