PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 जून) को व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल हुए, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने होस्ट किया. स्टेट डिनर के मेन्यू में मैरीनेटेड मिलेट से लेकर ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद तक बहुत डिशेज शामिल थी. स्टेट डिनर में लगभग 400 मेहमान शामिल थे. इस दौरान पीएम मोदी और जो बाइडेन हल्का-फुल्का मजाक भी करते नजर आए. जो बाइडेन ने बिना एल्कोहल के टोस्ट करने को लेकर पीएम मोदी से मजाक किया. 


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दादा की एडवाइस का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे दादा कहते थे कि अगर आपके गिलास में शराब नहीं है, तो आपको अपने बाएं हाथ से टोस्ट करना चाहिए. इतना ही नहीं बाइडेन ने आगे कहा कि आप सभी लोगों को लग रहा है कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि ये अच्छी खबर है कि हम दोनों ही शराब नहीं पीते हैं. जैसे ही जो बाइडेन ने ये बात कही, वहां पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खुलकर हंसने लगे. 






स्टेट डिनर में ये चीजें थी शामिल


पीएम मोदी के लिए आयोजित स्टेट डिनर के लिए विशेष इंतजाम किए गए. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पहले ही पीएम मोदी के डिनर की स्पेशलिटी के साथ अलग-अलग व्यंजनों के बारे में बताया था. इस डिनर को लेकर एक थीम भी रखी गई थी, जिसमें हर टेबल भारतीय ध्वज के रंग की तरह हरा और केसरी रंग के फूलों से सजाया गया. 


इतना ही नहीं पीएम मोदी के शाकाहारी होने के चलते इस बात का खास खयाल रखा गया. मेन्यू में लेमन डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्कावशेश, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद, कंप्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवाकाडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम, क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो और इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल था. जिसको लेकर जिल बाइडेन ने शेफ नीना कर्टिस का परिचय दिया और बताया कि कौन सी डिश की क्या स्पेशलिटी है. 


यह भी पढ़ें:-


PM Modi US Visit: बाइडेन ने रखा कंधे पर हाथ तो तस्वीर शेयर कर बोले पीएम मोदी- अपने प्लैनेट को बेहतर बनाने के लिए मिलकर करेंगे काम