Prime Minister Narendra Modi: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार व‍िपक्षी दलों के शासन वाले राज्‍यों में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. दक्ष‍िण भारत के केरल, तम‍िलनाडु राज्‍यों के दौरों के बाद पीएम मोदी 1 और 2 मार्च को ब‍िहार, झारखंड और पश्‍च‍िम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इन राज्‍यों में हजारों करोड़ रुपए की कई विकास प्रोजेक्‍ट्स का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को सुबह 11 बजे झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ह‍िस्‍सा लेंगे, जहां 35,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर बाद करीब 3 बजे पश्चिम बंगाल के हुगली के आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक के कई प्रोजेक्‍ट्स का शुभारंभ, लोकार्पण और आधारश‍िला रखेंगे. पीएम मोदी झारखंड में रेलवे क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए राज्य में 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. 


पश्‍च‍िम बंगाल में करेंगे कई बड़ी पर‍ियोजनाओं का शुभारंभ 


प्रधानमंत्री मोदी अगले द‍िन 2 मार्च को सुबह के वक्‍त करीब 10:30 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पश्‍च‍िम बंगाल के बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे बिहार के औरंगाबाद पहुंचेंगे जहां 21,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 


बेगुसराय से देश को म‍िलेगा 1.48 लाख करोड़ का तोहफा  


शाम में प्रधानमंत्री मोदी बेगुसराय जाएंगे. पीएम मोदी करीब शाम 5:15 बजे बिहार के बेगुसराय में एक पब्‍ल‍िक प्रोग्राम में श‍िरकत करेंगे और देशवास‍ियों को 1.48 लाख करोड़ रुपये के कई तेल और गैस क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्‍ट्स की सौगात देंगे. अकेले बिहार को करीब 13,400 रुपये से अधिक के कई बड़े प्रोजेक्‍ट्स का तोहफा भी द‍िया जाएगा.  


ब‍िहार को म‍िलेंगी ये सभी सौगात 


पीएम मोदी की ओर से ब‍िहार को दी जाने वाली इन परियोजनाओं की सौगात से राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क, रेल बुनियादी ढांचे, नमामि गंगे कार्यक्रम को भी प्रमुख बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 4 नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा पटना में गंगा नदी पर एक नए 6 लेन पुल की आधारशिला भी रखेंगे. वहीं, पटना में यूनिटी मॉल का शिलान्यास भी करेंगे. 


यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को कहा 'निर्मोही', जानें शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर क्या बोले BJP के फायरब्रांड नेता