Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कई बार सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को उठा चुकी है. कांग्रेस के कई नेता इसको लेकर सबूत भी मांग चुके हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही सेना को कमजोर रखना चाहती थी.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वो (कांग्रेस नेता) चीन के साथ हुए 1962 के युद्ध के बाद से ही सेना के प्रति नफरत रखते हैं. उन्होंने आगे कहा, ' सर्जिकल स्ट्राइक पर बहुत बार बात हो गई है. आप कांग्रेस को समझिये. वो क्या सोचते हैं. वो देश के सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सेना को कमजोर करने के लिए सब कुछ किया है.'


'भारतीय सेना से करते हैं नफरत'


उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उनके दिमाग में एक चीज़ है. वो ये है कि 1962 की लड़ाई जो देश की हालात हुई थी, उसे नेहरू जी की सबसे बड़ी विफलता के रूप में देखा जाता है. तब से उनके मन में ये बात है कि सेना की वजह से नेहरू जी बदनाम हो गए. इसी वजह से वो आर्मी से नफरत करते हैं.'


'आप देख सकते हैं सैम मानेक शॉ की किताब'


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आप सैम मानेक शॉ की किताब में पढ़ सकते हैं. उसमे भी ये चीज़ें साफ़ तौर पर दिखती है. वो आज भी दिखता है. 62 में चीन के साथ लड़ाई में जो नेहरू की विफलता हुई है, उसके बोझ में आज भी गांधी परिवार दबा हुआ है. इसी वजह से वो हर दिन सेना को गाली देना का नया बहाना खोजते रहते हैं.


ये भी पढ़ें: 'आरोप गंभीर हैं', सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका, चुनाव के चलते रिहाई पर तुरंत सुनवाई से इनकार