PM Narendra Modi in Patna Sahib: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौर के दूसरे दिन सोमवार (13 मई 2024) को पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. यहां उन्होंने अपना माथा टेका, अरदास की और लंगर भी खाया. यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां लंगर में सेवा भी दी. उन्होंने पंगत में बैठे लोगों को खाना खिलाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां करीब 20 मिनट तक रुके. उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी मौजूद थे. यह पहला मौका है जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं. पीएम को देखने के लिए आम लोगों में भी काफी उत्साह दिखा.

दरबार साहिब में पीएम ने मत्था टेका

जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के मुतािबक, सोमवार सुबह सिखों के दूसरे बड़े तख्त और श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे. प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से ही प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विशेष तैयारी की गई थी. यहां गुरुघर की मर्यादा के मुताबिक प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया.

कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम पहुंचे

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुद्वारे में आने की सूचना मिलते ही यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए गए. स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम हाई अलर्ट मोड पर दिखी. कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बैरिकेडिंग की गई थी. गुरुद्वारा के आसपास की इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात दिखे.

अब हाजीपुर में करेंगे जनसभा

पटना साहिब गुरुद्वारा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर का दौरा करेंगे. वहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम रविवार को पटना में एक रोड शो कर चुके हैं. रोड शो में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

Elections 2024: PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार, पटना के बाद वाराणसी में दिखेंगे साथ-साथ