PM Modi Talks To Joe Biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 फरवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने एअर इंडिया और बोइंग सौदे को ऐतिहासिक और इसे परस्पर लाभकारी सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण करार दिया. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका की साझेदारी को गहरा करने पर संतोष भी व्यक्त किया है.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बोइंग और अन्य अमेरिकी कंपनियों को भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विस्तार करने और अवसरों का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया. दोनों नेताओं ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) पर पहल की पहली बैठक का स्वागत किया और अंतरिक्ष, सेमी-कंडक्टर, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की.


दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर जोर


बातचीत में दोनों देशों के आम लोगों के आपसी संबंध को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया और दोनों नेता इससे सहमत भी हुए. इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए दोनों नेताओं ने भारत की ओर से जी-20 की अध्यक्षता के दौरान संपर्क में रहने पर भी सहमति जताई.


उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस समझौते की तारीफ की है. उन्होंने इस करार को ऐतिहासिक बताया है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है और करेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे आज एअर इंडिया और बोइंग के बीच हुए समझौते और खरीद की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.’ बाइडेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर वे भारत और अमेरिका के बीच के संबंध को और गहरा करने की उम्मीद कर रहे हैं.


एअर इंडिया खरीदेगी 220 बोइंग विमान


भारतीय विमान सेवा कंपनी एअर इंडिया जल्द ही अमेरिका से 220 बोइंग विमान खरीदेगी. इस पर 34 अरब रुपये खर्च होंगे. पिछले 17 साल में पहली बार एअर इंडिया विमान खरीदने जा रही है. टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह पहला ऑर्डर है. इससे पहले साल 2005 में 111 विमानों के खरीद का ऑर्डर दिया था. इसमें 68 विमानों का ऑर्डर बोइंग को और 43 का एयरबस को मिला था. 27 जनवरी 2022 को टाटा ने एअर इंडिया को खरीदा था.


ये भी पढ़ें: Air India-Boeing Deal: अमेरिका से 220 बोइंग विमान खरीदेगी एअर इंडिया, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया ऐतिहासिक