नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक आवास पर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रियों से एक अहम मीटिंग की. सूत्रों से जानकारी मिली है कि अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, एनएसए अजीत डोभाल भी आज की बैठक में शामिल हुए. 


बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल से पहले की कवायद हो सकती है. इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों के अबतक किए गए कार्यों का जायजा लेने के लिए विभिन्न समूहों में केंद्रीय मंत्रियों के साथ लगभग पांच बैठकें की थीं.


24 जून को कश्मीर नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक
24 जून को पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर भावी योजनाओं की चर्चा संभव है. माना जा रहा है कि डिलिमिटेशन की प्रकिया और राज्य में कराए जाने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई है. असल में कश्मीर से अगस्त 2019 में जब आर्टिकल 370 को हटाया गया था तब मोदी सरकार पर ये आरोप लगा था कि ये फैसला बिना कश्मीरी दलों और नेताओं को भरोसे में लिए जबरन लिया गया था. इस लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र सरकार में सबकुछ ठीक है? शिवसेना बोली- जिन्हें अकेले चुनाव लड़ना है वो लड़े


पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में महबूबा मुफ्ती नहीं जाएंगी, फारूक अब्दुल्ला जाएंगे- सूत्र