Veerappa Moily on PM Modi: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरप्पा मोइली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मोइली ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी के जरिए रखे गए 11 दिनों के व्रत पर सवाल उठाए हैं. मोइली का कहना है कि उन्हें शक है कि क्या सच में पीएम मोदी ने व्रत रखा भी था या नहीं. वहीं, कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. 


वीरप्पा मोइली ने कहा है कि उन्होंने एक डॉक्टर से बात की है, जिसका कहना है कि 11 दिनों तक सिर्फ नारियल पानी पर जिंदा रहना संभव नहीं है. अगर पीएम मोदी जिंदा हैं तो क्या है कोई चमत्कार है? बीजेपी के राज्यसभा सांसद लाहर सिंह सिरोया ने कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि हर कोई वीरप्पा मोइली की तरफ फर्जी नहीं होता है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के बजाय भगवान राम में आस्था रखने पर कोई भी जिंदा रह सकता है.


कांग्रेस नेता मोइली ने क्या कहा है? 


पीएम मोदी के व्रत पर सवाल उठाते हुए वीरप्पा मोइली ने मंगलवार (24 जनवरी) को कहा, 'अगर उन्होंने (पीएम मोदी) ने बिना व्रत रखे मंदिर के गर्भगृह में पूजा की होगी तो वह स्थान अशुद्ध हो गया है. वहां अब अलौकिक शक्ति पैदा नहीं होगी. उनका (पीएम मोदी) कहना है कि उन्होंने 11 दिनों तक व्रत रखा है और सिर्फ नारियल पानी का सेवन किया है. उनके चेहरे पर थकान का कोई निशान नहीं था. मैं नहीं, बल्कि लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने व्रत रखा था या नहीं.'


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मेरे साथ टहल रहे एक डॉक्टर ने कहा कि बिना भोजन के 11 दिन तक जीवित रहना किसी के लिए भी संभव नहीं. अगर कोई जिंदा बच जाता है तो ये चमत्कार है. इसलिए संदेह पैदा होता है कि उन्होंने (पीएम मोदी) व्रत रखा था या नहीं.'


बीजेपी ने क्या कहा? 


मोइली के बयान पर कर्नाटक बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद लाहर सिंह सिरोया ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, 'वीरप्पा मोइली एक महान लेखक का मुखौटा पहनकर घूमते हैं, सोचते हैं कि हर कोई उनके जैसा फर्जी है. गांधी परिवार को खुश करने के बजाय अगर आपकी भगवान राम में आस्था है तो आप व्रत रख सकते हैं और जीवित भी रह सकते हैं. गांधी परिवार को खुश करने की इस कोशिश के बावजूद मोइली को चिक्काबल्लापुर से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा.'


पीएम मोदी ने रखा उपवास


दरअसल, पीएम मोदी ने 12 जनवरी को एलान किया कि वह 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. इस अनुष्ठान के तहत वह 11 दिनों तक व्रत रखने वाले हैं, जिसमें वह सात्विक भोजन और नारियल पानी का सेवन करेंगे. विशेष अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी जमीन पर सो रहे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों का दौरा भी की. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों चरणामृत पीकर पीएम मोदी ने अपना व्रत तोड़ा. 


यह भी पढ़ें: 15 किलो सोना, 18.5 हजार नैचुरल डायमंड, 3.5 हजार माणिक्य और 600 पन्नों से तैयार हुए रामलला के आभूषण, कीमत सुनेंगे तो उड़ जाएंगे होश