Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब 13 नए मंदिरों के निर्माण की तैयारी हो रही है. इसमें से 6 मंदिरों का निर्माण राम मंदिर परिसर के भीतर किया जाएगा, जबकि 7 का निर्माण परिसर के बाहर होगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गुरुदेव गिरिजी ने परिसर में मंदिर निर्माण की योजना के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर को पूरा करने के काम के साथ-साथ वर्तमान में सभी परियोजनाओं पर काम चल रहा है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए जिस मुख्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है, अभी उसका सिर्फ एक ही फ्लोर है. गुरुदेव गिरिजी ने कहा, 'दूसरी मंजिल पर काम चल रहा है जिसके बाद शिखर (केंद्रीय गुंबद) का काम होना है.' उन्होंने आगे बताया, 'फिर राम परिवार के पांच प्रमुख मंदिरों पर काम चल रहा है.' 

13 मंदिर किस भगवान के लिए होंगे?

भगवान राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. इसलिए भगवान गणपति, शिव, सूर्य या सूर्य देव और देवी जगदंबा को समर्पित मंदिर भी होने चाहिए. चार भगवानों को समर्पित मंदिर मुख्य मंदिर के चारों कोनों में बनाए जाएंगे. भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान को समर्पित एक अलग मंदिर भी होगा. इन मंदिरों पर पहले से ही काम चल रहा है और यहां मूर्तियां स्थापित हो चुकी हैं. अभी पॉलिशिंग का काम है और फिनिशिंग टच भी देना है. 

सीता रसोई के पास जिसे देवी सीता की रसोई माना जाता है, देवी अन्नपूर्णा को समर्पित एक मंदिर होगा. गुरुदेव गिरिजी ने कहा, 'राम मंदिर परिसर के बाहर एक विशाल इलाके में सात मंदिर होंगे. ये भगवान राम के जीवन में हिस्सा बनने वाले लोगों को समर्पित होंगे.' उन्होंने बताया, 'ये मंदिर संत वाल्मिकी, वशिष्ठ, विश्वामित्र, देवी शबरी और जटायु के लिए होंगे. जटायु ने राम के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.'

5 लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के साथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल चुका है. मंगलवार को 5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए. अयोध्या में इस वक्त भीषण सर्दी पड़ रही है, लेकिन रामभक्तों पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अयोध्या पहुंचे हैं, ताकि किसी तरह से रामलला के दर्शन कर पाएं. अयोध्या में इस वक्त पूरा माहौल राममय हो गया है. 

यह भी पढ़ें: पहले दिन 5 लाख भक्तों को मिले दर्शन, दूसरे दिन भी रामपथ पर लंबी कतार! आस्था के सैलाब पर बोले IG- हड़बड़ाएं नहीं