PM Modi Train Journey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 मार्च) को दिल्ली के भारत मंडपम में पहले 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से कंटेंट बनाने वाले 23 लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक क्रिएटर को सम्मानित करते हुए एक मजेदार किस्सा सुनाया. ये किस्सा ट्रेन में सीट ढूंढने का था. उन्होंने बताया कि किस तरह से वे ट्रेन में सीट ढूंढने के लिए जुगाड़ किया करते थे.
दरअसल, पीएम मोदी ने जिस क्रिएटर को सम्मानित करते हुए अवॉर्ड दिया, उनका नाम अरिदमन हैं. वह धर्म, संस्कृति और ज्योतिष से जुड़े विषयों पर लोगों के लिए मजेदार वीडियो बनाते हैं. पीएम मोदी ने अरिदमन को 'बेस्ट माइक्रो क्रिएटर' अवार्ड से सम्मानित किया. इस दौरान जब अरिदमन पीएम मोदी के आशीर्वाद के लिए झुकने लगे, तो पीएम ने उन्हें रोका और खुद ही झुक गए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपको झुकने की जरूरत नहीं है.
सीट पाने के लिए ऐसे लगाते थे जुगाड़
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में बताया कि किस तरह वह ट्रेन में सीट ढूंढते थे. पीएम मोदी ने कहा, 'ज्योतिष ऐसी चीज है कि कोई भी हाथ दिखाने लगता है. मैं अपने बचपन का एक अनुभव बताता हूं. मैं बहुत ज्यादा घूमता था. उस समय रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता था. हमेशा अनारक्षित डिब्बे से ही सफर करना पड़ता था.'
पीएम ने आगे बताया, 'मैं देखता था कि यहां थोड़ा मौका है, तो मैं किसी का हाथ पकड़कर उसे देखना शुरू कर देता था. तुरंत लोग मेरे लिए सीट की व्यवस्था कर देते थे. कहने लगते थे कि आइए-आइए यहां बैठिए.' ये सुनकर हर कोई ठहाके लगाकर हंसने लगा.
पीएम के हाथों अवार्ड मिलने पर क्या बोले अरिदमन?
वहीं, 'बेस्ट माइक्रो क्रिएटर' अवार्ड से सम्मानित होने पर अरिदमन ने कहा, 'मैं धार्मिक विषयों पर कंटेट बनाता हूं. गीता, उपनिशद, जितने भी हिंदू धार्मिक ग्रंथ हैं, उन पर फोकस वीडियो बनाता हूं. मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि कंटेंट क्रिएटर्स को पहली बार सम्मानित किया जा रहा है. इसके लिए मैं भारत सरकार का बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. इस प्रोग्राम का आयोजन महाशिवरात्रि के दिन किया गया है. ये बहुत खुशी का दिन है.'
पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए अरिदमन ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मुझसे पूछा कि मैं किस तरह का कंटेंट बनाता हूं. फिर मैंने उन्हें और बाकी लोगों को बताया कि मैं धार्मिक विषयों पर कंटेंट बनाता हूं. मैंने लोगों को बताया कि धर्म चक्र का क्या महत्व होता है. हमारे राष्ट्रीय प्रतीक का क्या महत्व है.'
यह भी पढ़ें: कौन हैं अमेरिकी एंड्रयू हिक्स, जिन्हें भारत में PM मोदी ने दिया बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड