National Creators Award News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 23 लोगों को 'नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड' दिया. भारत सरकार ने यह अवॉर्ड सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करने वालों के लिए शुरू किया है. अवॉर्ड जीतने वालों में एक नाम ऐसा है, जो हर किसी के मन में जिज्ञासा पैदा कर रहा है. जी हां, ये नाम है एंड्रयू हिक्स (Andrew Hicks) का.
एंड्रयू हिक्स यूं तो अमेरिकी हैं, लेकिन उन्हें भारत में बेहतर कंटेंट क्रिएट करने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर्स' पुरस्कार मिला है. इस पुरस्कार के मिलने के बाद हिक्स ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने काम से लोगों को खुश और भारत को गौरवान्वित करना चाहते हैं.
कौन हैं एंड्रयू हिक्स?
हिंदी, मैथिली भाषा के अलावा एंड्र्यू भोजपुरी में भी पारंगत हैं और वह इन तीनों में ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियो बनाते हैं. इनके सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. हिक्स भारतीय भाषा को कुछ खास अंदाज में उच्चारण करने के लिए जाने जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इनके करीब 9 लाख फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं.
देखें एंड्र्यू हिक्स का वीडियो...
बचपन में रह चुके हैं यूपी और बिहार में
पीएम नरेंद्र मोदी ने जब उनसे हिंदी और भोजपुरी भाषाओं में उनकी रुचि के बारे में पूछा तो हिक्स ने कहा कि जब उनके पिता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे, तब उन्होंने अपने बचपन के दिनों में काफी समय वाराणसी में बिताया था. हिक्स ने कहा कि उनके पिता पटना में मिथिला पेंटिंग के व्यापार से भी जुड़े थे, जिसके कारण उन्हें कुछ समय बिहार की राजधानी में रहने का मौका मिला था.
'अमेरिका में नहीं लगता है मन'
हिक्स ने बताया कि बचपन के बाद मैं वापस अमेरिका चला गया, लेकिन अमेरिका में मन नहीं लगा. मुझे लगा कि मुझे जल्दी घर वापस आना है तो मैं फिर से भारत आ गया. अब भारत से अमेरिका और अमेरिका से भारत आना-जाना लगा रहता है.
ये भी पढ़ें