प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले कुछ दिनों में जम्मू और कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं. पंचायती राज दिवस के मौक़े पर वह घाटी का दौरा कर सकते हैं. वहीं अमित शाह का दौरा 18-19 मार्च को होगा. गृह मंत्री 18 मार्च को जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वह 19 मार्च को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 


प्रधानमंत्री के दौरे के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. फ़िलहाल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के गठन के लिए परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए सभी विकास कार्य स्थानीय निकाय और पंचायतों के ज़रिए किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के दौरे के लिए पंचायती राज दिवस का चयन किया है.


इनसे सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी


पीएम मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के नए राज्य के तौर पर पुनर्गठन के बाद पहला दौरा करेंगे. इस कार्यक्रम के ज़रिए देशभर के राज्यों के पंचायती राज से जुड़े मंत्री और अधिकारीयों का सीधा संवाद प्रधानमंत्री से होगा.


प्रधानमंत्री मोदी का ज़ोर ख़ास तौर पर इन ज़िलों पर है जिन्हें भविष्य के ज़िलों के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे ज़िलों में कई पायलट प्रोजेक्ट भी पंचायतों के ज़रिए चलाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री का मानना है कि देश के विकास में पंचायतें और नए प्रोजेक्ट महती भूमिका निभा सकते हैं.


सीआरपीएफ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम शुरू


विश्व के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 83वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम जम्मू में बुधवार को शुरू हो गया. महानिदेशक कुलदीप सिंह के डीजी परेड का निरीक्षण करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में 19 मार्च को सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया जाा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें- कैसी होगी योगी की 2.0 सरकार? जल्द होगा साफ, बीजेपी मुख्यालय में मंथन जारी


सोनिया गांधी से मिले पंजाब के कांग्रेस सांसद, जमकर निकाली 'भड़ास', इन नेताओं को ठहराया हार के लिए जिम्मेदार