नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दे रही है. इस ट्रेनिंग का नाम 'अभ्यास वर्ग' रखा गया है. इसकी शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. बैठक की शुरुआत संसद भवन परिसर में हुई. सांसदों को रात के आठ बजे तक विभिन्न सेशन में ट्रेनिंग दी जाएगी. आज सेशन के अंत में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सांसदों को संबोधित करेंगे.
दो दिवसीय ट्रेनिंग अभ्यास वर्ग में सांसदों के लिए कई सेशन होंगे. इस ट्रेनिंग के जरिए बताया जाएगा कि सांसदों का आचरण संसद के अंदर और बाहर कैसा होना चाहिए. जनप्रतिनिधियों को इस चीज का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को संसद में कैसे रखना चाहिए.
बता दें कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से पार्टी का लक्ष्य अपने सांसदों के कार्यात्मक ऊर्जा में वृद्धि करना है. बीजेपी यह चाहती है कि पार्टी के सांसद जनता के बीच रहकर पार्टी की विचारधारा अधिक से अधिक लोगों तक फैलाए. इस संबंध में बीजेपी सांसदों को ट्रेनिंग के दौरान कई टिप्स दिए जाएंगे. बता दें कि कार्यक्रम का समापन रविवार को पीएम मोदी के भाषण से होगा.
राशिफल, 3 अगस्त शनिवार: कन्या राशि वालों को मिलेगा समय का साथ, जानें अपनी किस्मत
J&K: महबूबा बोलीं- अमरनाथ की एडवाइजरी से खौफजदा हैं लोग, राज्य के विशेष दर्जे के साथ छेड़छा़ड न करें