श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें सेना का एक जवान घायल हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी. अधिकारी ने बताया कि बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू और कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकियों को मार गिराया था. वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था. मारे गए आतंकी का नाम ज़ीनत इस्लाम है. वह जैश का आतंकी था. वो कई आतंकी हमलों और नागरिकों की हत्याओं में शामिल था.

यह भी देखें