PM Modi Vs Rahul Gandhi: संसद का सत्र समाप्त होने के बाद शनिवार (12 अगस्त) को कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक नई जंग शुरू हो गई. इस बार मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से जुड़ा था. लड़ाई इस बात की थी कि दोनों नेताओं में कौन ज्यादा पॉपुलर है. इस लड़ाई के लिए हथियार बना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों नेताओं को लेकर यूजर एंगेजमेंट.


कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को एक डेटा जारी कर दावा किया कि लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने संसद में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के सोशल मीडिया एंगेजमेंट का डेटा शेयर करते हुए लिखा, एक बात साफ़ है लोग पीएम मोदी के जुमलों से ऊब चुके हैं, वो मोहब्बत की बात कर रहे जननायक को सुन रहे हैं.


कांग्रेस का दावा- राहुल आगे


सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट में दावा किया कि राहुल गांधी के भाषण को संसद टीवी पर 3.5 लाख लोगों ने देखा, जबकि नरेंद्र मोदी के भाषण को 2.3 लाख लोगों ने देखा. इसके आगे उन्होंने बताया कि कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी का भाषण 26 लाख लोगों ने देखा, जबकि बीजेपी के यूट्यूब पर 6.5 लाख लोगों ने देखा,


श्रीनेत के दावे के मुताबिक, कांग्रेस के फेसबुक पेज पर राहुल गांधी का भाषण 73 लाख लोगों ने, जबकि पीएम मोदी को सिर्फ 11 हजार लोगों ने सुना. कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी को 23 हजार, तो पीएम मोदी के भाषण को 22 हजार बार देखा गया.


दावा- राहुल के ट्वीट को पीएम मोदी से ज्यादा देखा गया


इसके साथ ही कांग्रेस ने राहुल गांधी और पीएम मोदी के ट्वीट का भी तुलनात्मक डेटा जारी किया. पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दावा किया गया कि राहुल गांधी के पिछले 30 ट्वीट को 481.3 लाख लोगों ने देखा, जबकि पीएम मोदी के पिछले 30 ट्वीट्स को 215.9 लाख इंप्रेशन मिले. कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के मुताबिक, ये डेटा शनिवार शाम तक के हैं.


बीजेपी ने डेटा जारी कर किया पलटवार


कांग्रेस का पीएम मोदी की लोकप्रियता पर हमला बोला तो बीजेपी भला कहां चुप रहती. बीजेपी ने भी डेटा जारी किया और बताया कि सोशल मीडिया पर लड़ाई में असली विजेता तो पीएम मोदी ही हैं. 


बीजेपी ने दावा किया कि पीएम मोदी के अकाउंट्स पर पिछले एक महीने में लगभग 79.9 लाख एंगेजमेंट हुए हैं. वहीं, राहुल गांधी के ट्विटर पर एक महीने के अंदर 23.43 लाख एंगेजमेंट हुए. पिछले तीन महीने में पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर 2.77 करोड़, तो राहुल गांधी के ट्विटर पर 58.23 लाख एंगेजमेंट ही हुए.


बीजेपी का दावा- फेसबुक और यूट्यूब पर भी पीएम आगे


बीजेपी ने फेसबुक और यूट्यूब को लेकर भी डेटा शेयर किया. बीजेपी के मुताबिक, फेसबुक पर पीएम मोदी को पिछले एक महीने में 57.89 लाख यूजर एंगेजमेंट मिला, जबकि राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर इसी अवधि में 28.38 लाख एंगेजमेंट दर्ज हुए. इस साल पीएम मोदी के फेसबुक पर 3.25 करोड़ एंगेजमेंट रहा, तो राहुल गांधी के फेसबुक पर ये 1.88 करोड़ रहा.


बीजेपी के दावे के अनुसार, पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर पिछले एक महीन में 25.46 करोड़ व्यूज मिले, जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब पर लगभग 4.82 करोड़ व्यूज रहा. इस साल में पीएम मोदी के यूट्यूब पर 75.79 करोड़ व्यूज, तो राहुल गांधी को इस दौरान 25.38 करोड़ व्यूज मिला.


य़ह भी पढ़ें


'फ्लाइंग किस' पर तेज हुआ घमासान, राहुल को मिला आरजेडी की महिला नेता का साथ, कहा- हॉलीवुड से आते हैं प्रपोजल