PM Modi Roadshow: महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और जनसभाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत ड्रोन, बैलून, पतंग और रिमोर्ट कंट्रोल मायक्रोलाइट एअरक्राफ्ट उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है. 


मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि विक्रोली, कांजुरमार्ग, पार्कसाईट, घाटकोपर, पंतनगर, तिलकनगर, चेंबूर, चुन्नाभटी, बीकेसी, खेरवाडी, वाकोला, विलेपार्ले, सहार, एयरपोर्ट, वाकोला, वांद्रे, वर्ली, दादर और शिवाजी पार्क इलाके में ये पाबंदी लगाई गई है. यह आदेश 17 मई की रात तक लागू रहेगा.


दरअसल पीएम मोदी दोपहर बाद 3.15 बजे दिंडोरी में और 5.15 बजे कल्याण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. फिर शाम 6.45 बजे उनका मुंबई उत्तर पूर्व में रोड शो का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. इसको देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. 


ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या है?
मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की. इसके तहत रोड शो होने वाली जगहों पर कुछ घंटों के लिए कुछ सड़कें बंद रहेंगी. इसके अलावा जरूरी ट्रैफिक को दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया गया है. 






माहुल-घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Investment: स्टॉक, जमीन या स्कीम...PM मोदी कहां इन्वेस्ट करते हैं अपना पैसा? हलफनामे से हो गया खुलासा