PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल का दौरा खत्म करने के बाद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचे. यहां से पीएम ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी. जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ ने तस्वीर ट्वीट कर कहा, ''शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन...''
पीएम मोदी एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने योगी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने समेत अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी.
योगी आदित्यनाथ ने तस्वीर ट्वीट कर कहा, ''आज लखनऊ में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री पीएम मोदी जी के सान्निध्य में अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ...''
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे. इसके बाद पीएम मोदी ने नेपाल के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
इसके बाद पीएम कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे और वहां भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया. प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर ‘चीवर’ वस्त्र अर्पित किया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट की.
पीएम मोदी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''कुशीनगर में महापरिनिर्वाण स्तूप में प्रार्थना की. हमारी सरकार कुशीनगर में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है ताकि अधिक पर्यटक और तीर्थयात्री यहां आ सकें.''